TS Inter Results 2023: तेलांगना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट है। बोर्ड अगले हफ्ते के अंत तक परीणाम घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएस इंटर के पहले और दूसरे साल (10वीं और 12वीं) के नतीजे 10 मई के करीब जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरनी होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
परिणाम घोषित होने के बाद अपना स्कोर चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in जाएं। यहां आपको टीएस इंटर पहले (11वीं) और दूसरे साल (12वीं) के रिजल्ट के लिए लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरनी होगी। डिटेल्स भरते ही उसे सबमिट कर दें और आपका रिजल्ट आपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा। अब इसे यहां से डाउनलोड करें या प्रिंट आपकी मर्जी।
यहां भी चेक कर पाएंगे परिणाम
तेलांगना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की तरफ से परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसा अनुमान है कि रिजल्ट अगले हफ्ते के अंत तक जारी किया जा सकता है। वहीं, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र इन वेबसाइट्स पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
-tsbie.cgg.gov.in
-results.cgg.gov.in.
-ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट मोबाइल एप्लीकेशन ‘टी ऐप फोलियो’ पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि इस साल करीब 9 लाख छात्रों ने तेलांगना स्टेट बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए खुद को इनरोल कराया है। पहले साल यानी 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक हुईं थी, जबकि दूसरे साल यानी 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।