राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में अब कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (Rajasthan Skill Development Training) को गति मिलेगी। जिले के बेरोजगार युवाओं को कई तरह के कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। राजस्थान में कौशल आजीविका विकास निगम के तत्वाधान में विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता निजी संस्थाओं के माध्यम से जिले में एक बार फिर कौशल विकास केंद्र शुरू करने जा रही है।
15 नए कौशल विकास केंद्र बनाए जाएंगे
आरएसएलडीसी से मिली जानकारी के मुताबिक निगम के उच्च अधिकारियों ने कौशल विकास केंद्र शुरू करने को लेकर निजी संस्थाओं के साथ एमओयू साइन किए हैं। इस एमओयू के तहत पूरे प्रदेश भर में नए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए जाएंगे। कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत सवाई माधोपुर में भी 15 नए कौशल विकास केंद्र शुरू किए जाएंगे। इन प्रशिक्षण केंद्रो पर इलेक्ट्रिशियन, होटल मैनेजमेंट, सिलाई, मार्केटिंग, बेड साइड असिस्टेंट, ब्यूटी पॉर्लर सहित कई कोर्सो में प्रशिक्षण युवाओं को यहां दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: IGNOU: से करनी है दसवीं, बाहरवीं या ग्रेजुएट पीजी तो रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जानिए कैसे भरें फार्म
निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण
सरकारी की ओर से बेरोजगारों को यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। इसकी अवधि तीन माह की होगी। लेकिन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अनुसार इनकी शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सत्यानारायण सैन जिला कौशल समन्वयक RSLDC ने बताया कि निगम की ओर सवाई माधोपुर में इस कार्यक्रम को जल्द शुरुआत करने की योजना है, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: IGNOU: से करनी है दसवीं, बाहरवीं या ग्रेजुएट पीजी तो रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जानिए कैसे भरें फार्म
इस योजना के तहत महिलाओं को इन क्षेत्रों में किया जाता है सशक्त
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तहत महिलाओं सशक्तिकरण किया जाता है। महिलाओं के आचार विचार और आहार व्यवहार में बदलाव लाकर उन्हें खुशहाल स्वस्थ्य आत्मनिर्भर बनाने केलिए महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एंव योजनाएं चलाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को परिधान आईटी, लॉजिस्टिक, खुदरा इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य देखभाल और सौंदर्य और पर्यटन हस्तशिल्प कला सहित 35 क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाती है।