Top NIT Colleges: स्टूडेंट देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की डेट और रजिस्ट्रेशन तिथियों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह जेईई मेन 2023 की तारीख की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा की जा सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रवेश की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को जेईई मुख्य 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। एनटीए द्वारा जल्द ही जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेईई मेन 2023 का आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।
देश में हैं 31 एनआईटी
जेईई मेन में प्राप्त स्कोर के आधार पर बीटेक प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए देश में 31 एनआईटी हैं। इसके साथ ही बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए JoSAA counselling का आयोजन किया जाता है। एमएचआरडी-एनआईआरएफ 2022 की ऑफिसियल रैंकिंग के मुताबिक, एनआईटी त्रिची को भारत में 8वें स्थान पर है। देश के अधिकतर एनआईटी इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट और साइंस की अलग-अलग शाखाओं में बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान करते हैं।
टॉप 10 एनआईटी लिस्ट
एनआईटी का नाम NIT Ranking 2022(NIRF)
1. एनआईटी त्रिची (एनआईटीटी) 8
2. एनआईटी कर्नाटक (एनआईटीके) 10
3. एनआईटी राउरकेला (एनआईटीआरकेएल) 15
4. एनआईटी वारंगल (एनआईटीडब्ल्यू) 21
5. एनआईटी कालीकट (एनआईटीसी) 31
6. एनआईटी नागपुर (वीएनआईटी) 32
7. एनआईटी दुर्गापुर (एनआईटीडीजीपी) 34
8. एनआईटी सिलचर (एनआईटीएस) 38
9. एमएनआईटी जयपुर (एमएनआईटी) 46
10. एनआईटी इलाहाबाद (एमएनएनआईटी) 47