Top Medical Colleges In India: अच्छे डॉक्टर्स तैयार करते हैं ये मेडिकल कॉलेज, मिलती है शानदार एजुकेशन

Top Medical Colleges In India

Top Medical Colleges In India: मेडिकल के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना के दौर में भारत के मेडिकल कॉलेजों के कार्य को पूरे विश्‍व ने देखा और सराहना की। आज हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतर डॉकटर्स हैं। ये डॉकटर्स देश-दुनियां में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अगर आप भी एक बेहतर डॉकटर बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताएंगे भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में जहां शानदार एजुकेशन मिलती है।

NIRF रैंकिंग

भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय हर साल मेडिकल कॉलेजों को लेकर रैंकिंग जारी करता है। इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग कहा जाता है। इस रैंकिंग के तहत देश की टॉप Universities, कॉलेज सहित कई अन्य कैटेगरी में टॉप संस्थानों की घोषणा होती है। 2015 में भारत सरकार ने NIRF को लॉन्च किया था। वहीं, साल 2016 में पहली बार NIRF रैंकिंग जारी की गई थी। ये रैंकिग विभिन्न मानकों के आधार पर जारी की जाती है।

ये हैं भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज

AIIMS मेडिकल कॉलेज: इस साल अभी तक ये रैंकिंग जारी नहीं हुई है, लेकिन साल 2022 की रैंकिंग के अनुसार देश के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS Delhi) टॉप पर आता है। पिछले कुछ सालों से AIIMS Delhi ने अपनी ये पोजीशन बरकरार रखी है। एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तता से संचालित होती है।

PGIMER चंडीगढ़: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) का नाम आता है। ये संस्थान चंडीगढ़ में स्थित एक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान है। इसमें शैक्षिक सुविधाएं, चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुविधाएं दी जाती हैं। इसकी स्‍थापना 1960 मैं एक पोस्‍ट ग्रेजुएट सेंटर के रूप में किया गया था। इसका लक्ष्‍य यहां चिकित्सा के सभी विषयों में विशेषज्ञ तैयार करना है।

CMC वेल्लोर (बेंगलुरु): क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) , वेल्लोर को देश के टॉप कॉलेज में गिना जाता है। सीएमसी वेल्लोर एक निजी, अल्पसंख्यक-संचालित मेडिकल स्कूल, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान है। इसकी स्‍थापना 1900 में एक अमेरिकी मिशनरी द्वारा किया गया था।

NIMHANS बेंगलुरु: बेंगलुरु में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस को एशिया के टॉप मानसिक संस्थानों में गिना जाता है। यह नेशनल मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो के फील्ड में एक मल्टीडिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट है। इसकी स्थापना वर्ष 1847 में की गई थी।

SGPGI लखनऊ: लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान भारत का टॉप आयुर्विज्ञान संस्थान है। इसकी स्थापना 1983 में हुई थी। आयुर्विज्ञान के फील्‍ड में सबसे सम्मानित यह संस्थान 550 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह संस्‍थान लगातार कई सालों से देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है।

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर: अमृता विश्व विद्यापीठम या अमृता विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक और अनुसंधान समूह है। यह भारत की सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थानों में से एक है जिसे एनएएससी (NAAC) ने ‘ए’ श्रेणी प्रदान की है। इसके छः परिसर हैं जो भारत के तीन राज्यों (तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक) में हैं। इसका मुख्यालय कोयम्बटूर में है। इस संस्था का प्रबन्धन माता अमृतानंदमयी मठ करता है।

BHU वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसे बीएचयू (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) भी कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय द्वारा वर्ष 1916 में इसकी स्थापना हुई थी।

JIPMER, पुडुचेरी: जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) भारत का एक प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय है। यह पुद्दुचेरी में स्थित है। इस संस्थान का वित्तपोषण भारत के केंद्रिय सरकार द्वारा किया जाता है।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में स्थित एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है। इस मेडिकल कालेज को अपग्रेड कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर, 2002 में विश्वविद्यालय बना दिया गया। इसकी स्‍थापना 1911 में हुई थी।

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (बेंगलुरु): कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर को संयुक्‍त रूप से केएमसी के रूप में जाना जाता है। ये वर्ष 1953 में स्थापित तटीय कर्नाटक में दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं। पहले ये कॉलेज एक इकाई के रूप में स्थापित किए गए थे और बाद में शिक्षण अस्पतालों के साथ कॉलेज बन गए।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version