ये हैं RAJASTHAN  के टॉप  ENGINEERING COLLEGES, जिनके लिए तरसते हैं छात्र

 ENGINEERING COLLEGES : अधिकतर राज्यों में कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके है। परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थी किस फील्ड में आगे बढ़ें इस बात को लेकर काफी परेशानी में हैं। साइंस स्ट्रीम के अभ्यर्थियों की पहला पसंद हमेशा से बी.टेक ही होता है। अगर आप भी अपने बी.टेक की पढ़ाई राजस्थान से करने की सोच रहे हो या वहां पर जाकर करना चाहते हैं , तो इन कॉलेजों पर एक बार जरूर ध्यान दें। इस खबर के माध्यम से आपको इन कॉलेजो के एडमिशन और फीस के बारे में जानने को मिलेगा । इसके साथ ही राजस्थान के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज की भी जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Science College : 147 कॉलेजों में एडमिशन के लिए खुलेगा नया पोर्टल, जानें किस दिन से शुरु होगी दाखिले की प्रक्रिया

बिट्स पिलानी

यह संस्थान बी.टेक के लिए अच्छा माना जाता है। यहां पर एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को जेईई की परीक्षा को पास करना जरूरी है। इस कॉलेज की फीस एक साल की 5 लाख 41 हजार  के करीब है। यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को काफी बढ़िया पैकेज मिलता है।

IIT जोधपुर

IIT यानी INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY  , जोधपुर बी.टेक के छात्रों का सबसे पसंदीदा कॉलेज माना जाता है। इस कॉलेज में प्रवेश के लिए जेईई का पेपर पास करना आवश्यक है। इस कॉलेज की फीस एक साल की लगभग 2 लाख 51 हजार के करीब है।

MNIT ,जयपुर

मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलेजी , जयपुर भी बी.टेक के लिए एक अच्छा इंस्टीटयूट है । इस कॉलेज की हर साल की फीस  1 लाख 77 हजार रूपये के करीब है। यहां पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। बाकी की जानकारी के लिए छात्र इनकी आधिकारिक साइट पर भी जा सकते है।

LNMIIT , जयपुर

एलएनएम इंस्टीटयूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी यानी  LNMIIT एक बढ़िया संस्थान है। इसलिए छात्र यहां पर अपना दाखिला लेने के बारे में सोच सकते है। यहां पर भी प्रवेश के लिए छात्र के परीक्षा देनी जरूरी है। इस संस्थान की फीस एक साल की करीब 3 लाख 75 हजार है।

IIT , कोटा

आईआईटी कोटा से छात्र का बी.टेक करने का सपना होता है। यहां प्रवेश के लिए परीक्षा देना अनिवार्य है। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों का जेईई स्कोर देखा जाता है। यह अलग- अलग ट्रेड से बी.टेक कराता है।

यह भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version