Top10 Government School of Delhi : आजकल स्कूल काफी सारे होने की वजह से अभिभावक थोडे़ कन्फ्यूज हो जाते है कि किस स्कूल में उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा दी जाए। सभी अभिभावक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने बच्चे का सरकारी स्कूल में ही एडमिशन करना पड़ता है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली के किसी बढ़िया सरकारी स्कूल में करना चाहते हो इस खबर को पूरा आखिर तक पढ़ना क्योंकि इसमें दिल्ली के सबसे बेस्ट टॉप 10 सरकारी स्कूलों के बारे में बताया जा रहा है । इसे पढ़कर आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। इन सभी सरकारी स्कूलों में पढा़ई एकदम प्राइवेट स्कूलों जैसी होती है । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को यहां पर हर तरह की सुविधाएँ दी जाती है। अभिभावक यहाँ पर कम बजट में अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए भेज सकते है। यह है 10 सरकारी स्कूलों की लिस्ट जो प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे है।
दिल्ली के बेस्ट सरकारी स्कूल
केंद्रीय विघालय , सेक्टर 5 , द्वारका
केंद्रीय विघालय , सेक्टर 8 , आर के पुरम
द एयर फोर्स स्कूल , सुब्रतो पार्क
गवर्मेंट सर्वोदय बाल विघालय नंबर -2 , यमुना विहार
राज्यकीर प्रतिभा विकास विघालय
नवयुग स्कूल
जवाहर नवोदय विघालय
केंद्रीय विघालय , मस्जिद मोठ
गवर्मेंट बॉयज सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल , मंडी
द आर्मी पब्लिक स्कूल , धोला कुआं
बच्चों की पहली पसंद बनते जा रहे सरकारी स्कूल
यह सभी स्कूल दिल्ली के बेस्ट सरकारी स्कूलों में से एक है। इन स्कूलो में वहीं सब कराया जाता है , जो एक बच्चा प्राइवेट स्कूल में करने की सोचता है । दिल्ली के ये सरकारी स्कूल दिखने में एक दम प्राइवेट स्कूल जैसे लगते है। इन सबको करने में सबसे ज्यादा हाध दिल्ली सरकार का है। जहाँ पहले अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना पंसद नहीं करते थे अब उन्हीं अभिभावकों का झुकाव ज्यादा सरकारी स्कूलों की तरफ हो रहा है । दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब हो रही है।
यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।