Sainik School Admission: देश में मौजूद करीब 51 सैनिक स्कूलों में पढ़ने का सपना तो सभी बच्चे देखते हैं लेकिन बहुत कम बच्चों का ये सपना साकार हो जाता है। सैनिक स्कूल में अच्छी पढ़ाई के साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। इन स्कूलों की खासियत ये है कि, सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए माता पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी होना चाहिए। आपको बता दें, देशभर में मौजूद सभी सैनिक स्कूलों की फीस अलग -अलग है। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जान देना जरुरी होता है। रहने-खाने और पढ़ाई का खर्चा एक से देढ़ लाख रुपए में आता है।
सैनिक स्कूल में कैसे लें एडमिशन
सैनिक स्कूल में बच्चों के एडमिशन के दौरान किसी भी तरह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति नहीं देखी जाती है और न ही उनकी सैलरी स्लिप मांगी जाती है। यहां पर एडमिशन सिर्फ योग्यता के आधार पर ही किया जाता है। हर साल सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। जिसके बाद परीक्षा में पास हुए छात्रों के एडमिशन से पहले इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन जैसी प्रक्रिया से गुडरना पड़ता है। जो भी इन परीक्षाओं और प्रक्रियाओं को पास कर लेते हैं। उन बच्चों का एडमिशन किया जाता है। सौनिक स्कूल में एडमिशन के लिए हर साल लाखों बच्चे अप्लाई करते हैं, जिसके बाद कुछ बच्चे इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।
परीक्षा में क्या आता है?
सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों की आयु भी निर्धारित की गई है। छठी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की आयु 10 से लेकर 12 साल तक होना जरुरी है। इसके साथ ही परफार्मेंस और मेडिकल फिटनेस को भी अहम माना जाता है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म अक्टूबर और नबंर के महीने में भरे जाते हैं। ये आवेदन सिर्फ ऑन लाइ ही किए जाते हैं। आवेदन करने का शुलिक 400 रुपए से लेकर 550 रुपए तक है।300 अंकों वाली इस परीक्षा में मैथ्स (50 प्रश्न), इंटेलिजेंस (25 प्रश्न), लैंग्वेज (25 प्रश्न), जनरल नालेज (25 प्रश्न) से सवाल पूछे जाते हैं। इसप्रश्नपत्र को 150 मिनट में हल करना होता है। इन परिक्षाओं का राज्य भाषा में भी दे सकते हैं। सैनिक स्कूल में घुड़सवारी से लेकर तमामतरह की एक्टिविटिज कराी जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।