किसी टॉपिक को लंबे समय तक याद रखने के लिए अपनाएं ChatGPT का ये फॉर्मूला, जिंदगी में कभी नहीं होगी दिक्कत!

ChatGPT

ChatGPT: दुनिया में तकनीक क्रांति का दौर अभी भी जारी है। ऐसे में जब से चैटजीपीटी ने एंट्री ली है, तभी से कई लोगों ने काफी उत्साह के साथ इस एआई टूल को जमकर उपयोग किया है। ChatGPT का बढ़ता दायरा जहां एक तरफ काम करने के तरीके को आसान बना रहा है। वहीं, दूसरी ओर, ये ChatGPT पढ़ने और लिखने वाले छात्रों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है।

ChatGPT का छात्रों को खास मंत्र

मगर इससे इतर इसके कई बड़े फायदे भी सामने आए हैं। ऐसे में ChatGPT ने एक बढ़िया मंत्र दिया है। इस मंत्र को फॉलो करने के बाद लोगों को काफी लाभ होगा। दरअसल, ChatGPT ने छात्रों को पढ़ी हुई बातों को या फिर नोट्स को कैसे लंबे समय तक याद रखा जाए, इसके लिए एक मंत्र बताया है।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

चैटजीपीटी का बढ़िया फार्मूला

ChatGPT ने छात्रों को बताया है कि किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उसके संबंध में नोट्स जरूर बनाएं। ये तरीका बाद लंबे समय तक उस चीज को याद रखने में मदद करेगा।ChatGPT के अनुसार, किसी भी विषय को बार-बार पढ़ने से उसके बारे में अधिक जानकारी अर्जित हो जाती है। ऐसा करके आप किसी भी टॉपिक को काफी लंबे समय तक याद रख पाएंगे। चैटजीपीटी ने बताया है कि किसी भी विषय के बारे में आप रोजाना पढ़ते हैं तो आपको उसके बारे में एक बार खुद का टेस्ट लेना होगा। ये फॉर्मूला काफी फायदेमंद साबित होगा।

ये चीज भी है काफी खास

इसके अलावा किसी भी संदर्भ में पढ़ते हुए एक समय सीमा का निर्धारम करें। साथ ही उस तय समय में केवल उसी विषय के बारे में जानकारी जुटाए। इससे आपको उस टॉपिक पर एक अच्छी मजबूती मिलेगी। मंत्र में बताया गया है कि आप जिस भी टॉपिक के बारे में जानकारी ले रहे हैं उसके बारे में एक उदाहरण तैयार बनाए। मतलब किसी भी नई भाषा को सीखते हुए उस भाषा के बारे में अपने फैमिली और दोस्तों से वार्तालाप करें।

इसके साथ ही बताया गया है कि किसी भी कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं, जो कि एक लंबा विवरण मांगते हैं। इनमें इतिहास और विज्ञान जैसे विषय आते हैं। इनके अध्ययन के समय पर आपको उनके विवरणों पर अधिक ध्यान देना है। साथ ही इनके विषय में कोई भी नोट खुद ही बनाएं और कोशिश करें कि वह माइंड को पढऩे में आसान लगे, ताकि समझने में आसानी हो।

इनसे आपको बचकर रहना होगा

अंत में किसी भी विषय के बारे में पढ़ते हुए किसी भी तरह के डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी और लैपटॉप के इस्तेमाल से बचना है। इनके इस्तेमाल से आपका पढ़ा हुआ काफी हद तक प्रभावित हो सकता है। साथ ही कुछ नया हमेशा सीखते रहने की आदत को तैयार करें।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version