Institute of Fine Arts Modinagar मोदीनगर में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

Institute of Fine Arts Modinagar

Institute of Fine Arts Modinagar

Institute of Fine Arts Modinagar: कपड़ा मिल स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में आइफा मैं आए विदेशी शिक्षकों के निर्देशन में व फाइन आर्ट्स के शिक्षकों के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है ।आईफा द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन आज के मुख्य अतिथि डॉ मयंक अग्रवाल( मैनेजिंग डायरेक्टर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ), एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दिशा दिनेश (हेड फाइन आर्ट्स विभाग इस्माइल नेशनल पीजी मे कॉलेज मेरठ), श्री उमेश मेहता, श्रीमती अनीशा गांधी( डायरेक्टर, डीपीएस स्कूल मोदीनगर), श्रीमती ज्योति सक्सेना( प्रिंसिपल डीपीएस स्कूल मोदीनगर) व श्रीशीलवर्धन जी( संस्कार भारती मेरठ महानगर) ने दीप प्रज्वलित कर किया, छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को गुलदस्ता भेटकर व माला पहनकर स्वागत किया |


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों, कला प्रेमियों, स्कूल की छात्र-छात्राओं ने


आईफा मैं प्रदर्शित कलाकृतियां, पोस्टर, पेंटिंग आदि को बारीकी से देखा तथा छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा और भूर भूर प्रशंसा की , छात्र छात्राओं ने अपने मन व मस्तिष्क की बातों को विभिन्न रंगों द्वारा फलक पर उकेरकर व अन्य माध्यमों से अपनी भावनाओं को एक साकार रूप प्रदान किया |रॉयल ड्राइंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स लंदन के शिक्षकों के निर्देशन में छात्राओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया जो कला प्रेमी, छात्र-छात्राओं, शिक्षक गणों, अभिभावकों का मन मोह लिया|
विभिन्न विभागों के स्टूडियो में अत्यंत आकर्षक कलाकृतियां सजी हुई थी, अप्लाइड आर्ट विभाग में विज्ञापन कैपियन, डिजिटल वर्क एवं पेंटिंग विभाग में छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंग का प्रदर्शन किया एवं फैशन विभाग में स्वनिर्मित वस्त्र प्रधान वह एसेसरीज तथा पेपर वर्क लगे हुए थे । इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं , शिक्षक गढ़, अभिभावक की भीड़ लगी हुई थी |इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए संस्थान की डायरेक्टर श्री एस के राय, मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा, भोतेन्द्र कुमार, अमित कुमार बंसल, डॉ रूचि विद्यार्थी, प्रशांत, नीलांजना, ओमपाल, लक्ष्य कुमार, आभा शर्मा, कविता, प्रियंका ,दीपांशु , अनुराधा आदि का भरपूर सहयोग रहा |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version