NEP 2020 के तहत CBSE के कुछ स्कूलों में इन खास स्किल सब्जेक्टस को किया गया शामिल

NEP 2020 : नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत CBSE ने काफी सारे नए सब्जेक्टस को पॉलिसी में कक्षा 6 से 8 तक शामिल किया है। इसमें कुल 33 विषयों को शामिल किया गया है। इन सभी विषयों को शामिल करने का अहम कारण केवल छात्रों को पढ़ाई के अलावा और एक्टिविटीज में भी ध्यान केंद्रित करना है ताकि छात्र किताबी शिक्षा के साथ- साथ आने वाली नई टेक्नोलॉजी को भी समझ और सीख पाएं। पहले यह स्किल सब्जेक्टस केवल कक्षा 9 या उसे बड़ी कक्षाओं को सीखाए जाते थे लेकिन बोर्ड ने यह सभी विषय क्लास 6 से 8 तक के लिए भी शामिल कर दिए हैं। इन सब्जेक्टस को छात्रों के कोर्स में शामिल करने से उनके पर्सनेलिटी में, उनके सोचने समझने के तरीके में काफी बदलाव भी आएगा। सीबीएसई के द्वारा उठाया गया यह फैसला छात्रों के भविष्य के लिए सही साबित होगा।

कौन से विषय होंगे शामिल ?

CBSE के द्वारा शामिल 33 विषयों में आर्टिफिशयल इंटेलेजेंसी , डेटा सांइस , फाइनेंशियल लिटरेसी , Augmented रियलिटी , कश्मीरी कढ़ाई , कोडिंग और.कोविड-19 शामिल है। यह विषय मॉडूयल के रूप में 12-15 घंटे के होंगे , जिसे टीचर्स आठ- नौ क्लास में पढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NCERT Syllabus Change: चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी को सिलेबस से हटाने पर छिड़ा विवाद, भड़के साइंटिस्ट्स

कब होगी इन विषयों की पढ़ाई ?

सीबीएसई के द्वारा स्कूलों को बताए गए आदेश में इन स्किल मॉड्यूल को समर कैंप , छुट्टी के समय या बैगलेस- डे वाले दिन पढ़ाया जाए। इसके साथ ही इस बात का आदेश भी आया है कि इन मॉड्यूल स्किलस की पढ़ाई के वक्त छात्रों को ध्यान 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल और बाकी का 30 प्रतिशत थ्योरी में लगाना है क्योंकि प्रैक्टिकल के दौरान छात्र चीजों को जल्दी समझते हैं।

छात्र डिजिलॉकर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं ?

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अब अपना परिणाम जारी होने के बाद डिजिलॉकर के जरिए भी चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर परिणाम देखने के लिए छात्र को डिजिटल लॉकर में सबसे पहले इनकी ऑफिशियल साइट digilocker.gov.in पर जाकर साइन-इन करना है उसके बाद अपना नाम , बोर्ड का रैल नंबर , जन्मतिथि आदि डालकर , सब्मिट का ऑप्शन क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version