ये हैं NIRF रैकिंग 2022 में शामिल DU के टॉप कॉलेज,एडमिशन से पहले जरुर करें चेक

DU TOP COLLEGES : DU यानि की दिल्ली यूनिवर्सिटी का अभ्यर्थियों के बीच में एक अलग ही क्रेज है। हर बारहवीं पास छात्र का सपना होता है कि वह अपनी कॉलेज की रेगूलर पढाई डीयू के ही किसी कॉलेज से करें । पिछले साल से डीयू में प्रवेश के लिए  CUET UG की प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है।  वैसे तो डीयू के सभी कॉलेज अपने आप में बेस्ट है , लेकिन कुछ कॉलेजों को NIRF2022 की रैंकिंग में जगह मिली है। तो आज इस खबर के माध्यम से जानने को मिलेगा कि आखिर डीयू के वह कौन से कॉलेज है जिन्होंने अपनी जगह NIRF रैंकिंग 2022 में बनाई है।

यह भी पढे़ं : 99 प्रतिशत नंबर आने के बावजूद भी अब नहीं ले सकेंगे Delhi University में एडमिशन! जानें क्यों

MIRANDA HOUSE GIRLS COLLEGE

मिरांडा हाउस कॉलेज हमेशा से छात्रों की पहली पंसद रही है, यह कॉलेज पिछले 6 सालों से रैंक 1 पर भी अफनी जगह बनाए हुआ है। इस साल एक बार फिर से इस कॉलेज को NIRF की रैंकिंग 2022 में नंबर 1 पर जगह मिली है। इस कॉलेज की स्थापना 1948 में हुई थी।

HINDU COLLEGE

हिंदू कॉलेज नार्थ कैंपस के कॉलेजों में से एक है। छात्रों के बीच में इस कॉलेज का एक अलग ही रोब है। इस कॉलेज को NIRF की रैंकिंग 2022 में दूसरे नंबर पर जगह मिली है। इस कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी।

LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN

यह कॉलेज भी डीयू कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। यह कॉलेज केवल लड़कियों को ही एडमिशन देता है।  लड़कियों के इस कॉलेज में पढ़ना एक सपना भी है। यूपीएससी की टॉपर टीना डाबी ने भी इसी कॉलेज से अफनी पढ़ाई पूरी की थी। इस कॉलेज को NIRF की रैंकिंग में पांचवा स्थान मिला है।

ATMA RAM SANATAN DHARMA COLLEGE

आत्मा राम सनातन को-ए कॉलेज भी NIRF की  2022 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है। इस कॉलेज की स्थापना सनातन धर्म महासभा दिल्ली द्वारा 3 अगस्त , 1959 को की गई थी।

KIRORI MAL COLLEGE

किरोड़ी मल कॉलेज NIRF की रैंकिंग 2022 में दसवें स्थान पर है। इस कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी। यह कॉलेज छात्रों की पसंदों में से एक है। इसकी एक वजह यह भी है कि इस कॉलेज से हमारे फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसी कॉलेज से पढ़ें है।

ST. STEPHEN’S COLLEGE

सेंट स्टीफंस कॉलेज डीयू के पंसदीदा कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 2022 में 11 स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इस कॉलेज से कांग्रेस के नेता राहुल गॉधी ने अपनी पढ़ाई की थी।

SHRI RAM COLLEGE OF COMMERCE (SRCC )

SRCC डीयू का टॉप कॉलेज है । इस कॉलेज में एडमिशन लेना लाखों छात्रों का सपना होता है। इस कॉलेज से पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र की नौकरी भी काफी बढ़िया जगह लगती है। इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 12वां स्थान मिला है।

HANSRAJ COLLEGE

हंसराज कॉलेज से ना जानें कितने मशहूर लोंगो ने पढ़ाई पूरी करी है । शाहरुख खान से लेकर अरुण जेटली जैसे बड़ी महान हस्तियों ने इस कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करी है। इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 14 वां स्थान मिला है।  

LADY IRWIN COLLEGE

लेडी इरवाइन कॉलेज भी डीयू के कॉलेजों में से एक है। NIRF  रैंकिंग 2022 में इस कॉलेज ने 15वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इस कॉलेज की स्थापना 1932 में हुई थी।

ACHARYA NARENDRA DEV COLLEGE

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज डीयू के टॉप 10 कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में 18वीं रेंक मिली है। इस कॉलेज की स्थापना 1991 में  हुई थी।

यह भी पढ़ें : ई-मेल के जरिए DELHI के एक  SCHOOL को बम से उड़ाने की मिली धमकी , पुलिस ने किया खुलासा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version