Harvard university: अमेरिका के मैसाचुसेट्स शहर के कैंब्रिज में स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard university) की स्थापना सन 1636 में हुई थी। यह एक निजी विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना औपनिवेशक कानून के तहत की गई थी। जिसको शूरूआत में न्यू कॉलेज और द कॉलेज ऑफ न्यू टाउन के नाम से जाना जाता था। आगे चलकर 13 मा्र्च 1639 को इसका जान हार्वर्ड के नाम पर बदलकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard university)कर दिया गया। यह यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 386 साल पुराना सबसे पुराना प्रितिष्ठित नाम है। इस संस्थान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जान हार्वर्ड ने 400 किताबों के पुस्तकालय के साथ 779 डॉलर भी दान दिए थे।
इसे भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
जानें इस यूनिवर्सिटी की क्या हैं खासियतें
1-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित निजी शोध यूनिवर्सिटी है।
2-इसे पहली बार मैसाचुसेट्स के संविधान-1780 में हार्वर्ड के साथ यूनिवर्सिटी शब्द जोड़ा गया।
3- 1869-1909 के बीच 40 सालों के अंदर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सबसे अत्याधुनिक रिसर्च विश्वविद्यालय बन गया।
4-बिल गेट्स के गेट्स फाउंडेशने के बाद यह सबसे बड़ा NGO है।
5-इस यूनिवर्सिटी के पास 2009 के आंकड़ो के हिसाब से 26 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी।
6-2010 में करीब 2100 की संख्या में फैकल्टी सदस्य थे।
7-हर साल करीब 21000 विदेशी छात्र इस विश्वविद्यालय में एडमीशन लेते हैं।
8-फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं।
9-कई नोबल पुरस्कार विजेता इस विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं।
10-हार्वर्ड विश्वविद्यालय का परिसर कुल 209 एकड़ में बना हुआ है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।