हैरान कर देगा The Poison Garden, बस गुजरने से ही गहरी नींद में पहुंच जाते हैं लोग!

The Poison Garden

The Poison Garden

The Poison Garden: आप गार्डन में सैर सपाटे के लिए जाते होंगे। आपने गार्डन और जंगलों में जहरीले पेड़ और पौधे होने के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक पेड़ नहीं बल्कि पूरा गार्डन ही जहरीला हो? अगर नहीं सुना तो आज यहां हम आपको एक ऐसे गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरा जहरीला है। यहां जाते ही लोग बेहोश हो जाते हैं। इस गार्डन का नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल है। गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में इसे दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन बताया गया है। इस गार्डन का नाम The Poison Garden है। यह गार्डन इंग्लैंड के नॉर्थबरलैंड काउंटी के अलनविक में हैं।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

इस गार्डन में हैं 100 से ज्यादा किस्म के खतरनाक पौधे

इस गार्डन में 100 से ज्यादा किस्म के पौधे हैं। इनमें से अधिकतर पौधे खतरनाक हैं तो वहीं बहुत से पौधे जहरीले हैं। जो लोग यहां घूमने आते हैं उनसे कहा जाता है कि वे अकेले न घूमें क्योंकि इस गार्डन में आते ही बहुत से लोग नींद के आगोश में खो जाते हैं। इस कारण लोगों को अकेले न घूमने की नसीहत दी जाती है।

फूल और पौधे न छुएं

इस गार्डन में जाने से पहले ही लोगों को पौधों से दूर रहने के लिए भी निर्देश दिए जाते हैं। इतना ही नहीं लोगों को ये नसीहत भी दी जाती है कि वे किसी पौधे को न छुएं, न तोड़ें और न ही उन्हें सूंघें। इससे लोगों को नुकसान हो सकता है और उनकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। इस गार्डन में काफी पौधे ऐसे हैं जिन्हें सूंघते ही इंसान बेहोश हो जाता है। इस गार्डन में कुछ पौधे तो इतने खतरनाक हैं कि अगर इनका जहर किसी के शहर में चला जाए तो उस व्यक्ति की मौत हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version