GENERAL KNOWLEDGE : दुनिया के इन देशों में सबसे खतरनाक कानून, अपराध करने से पहले लोग कांपते हैं थर-थर

GENERAL KNOWLEDGE : हर देश में अपने कुछ कानून और सविंधान होते है। जिनका नागरिकों को उनका पालना करना बहुत जरूरी है। जब देश का कोई भी नागरिक अपने देश के बनाए गए कानून का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाती है। देश के कानून का पालन नहीं करने पर कनून कुछ सजा भी सुना सकता है , लेकिन हर देश में कानून और नियम अलग- अलग हैं । किसी देश के कानून काफी कठोर होते है , तो किसी के मामूली । वैसे ही आज कुछ  उन देशों के कानून के बारे में बात करने जा रहें जहां दुनिया के सबसे कठोर कानून बनाए गए है।

जापान

जापान में काम करने वाली कंपनियों के नियम बहुत ही सख्त है । यहां पर कंपनी में काम कर रहे जूनियर से सीनियर पद के सभी कर्मचारियों को काम के प्रति शानदार प्रदर्शन दिखाना होता है। जापान में WW 2 और नागारिको की और हिरोशिमा जैसी घटनाओं के बारे में बात करने की अनुमति किसी को भी नहीं है ।

चीन

चीन भले ही विकसित देशों में से एक है , लेकिन वहां आज भी अपनी सरकार के खिलाफ जानें पर नागरिकों के खिलाफ काफी सख्त कारवाई की जाती है। इस देश में  मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल में काफी कड़ी नजर रखी जाती है। इसके साथ ही अगर युवा पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो रहे है , तो उन्हें भी सजा ही जाती है। इस देश में विरोध , सुधार औप परिवर्तन पर बात करने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं है।

ये भी पढ़ें:  एक साल में दो बार क्यों मनायी जाती है महाराणा प्रताप की जयंती

सिंगापुर

सिंगापुर भले ही दिखने में काफी छोटा है, लेकिन यहां पर कानून का पालन नहीं करने पर नागरिकों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया जाता है। इस देश में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर थूकना और धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है ।

सऊदी अरब

यह देश अभी तक पुरानी पंरपराओं और धर्मों  के बीच फंसा हुआ है । यहां पर खासतौर से महिलाओं के साथ बड़ी सख्ती से बर्ताव किया जाता है। महिलाओं को आकस्मिक कपड़े पहनने की छूट बिल्कुल भी नही है। यहां की मीडिया पर काफी कड़ी नजर रखी जाती हैं। यदि किसी मीडियाकर्मी ने सरकार के खिलाफ कुछ गलत बोल दिया , तो उसे कंपनी से बाहर कर दिया जाता है और इंटरनेट भी काफी सीमित है।

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया केवल एक ऐसा देश है, जो अभी भी शासन तंत्र का पालन करता है। जो भी सरकार के नियमों का उल्लघंन करता है , उसे जेल में भेज दिया जाता है। यहां पर आए पर्यटकों को एस्कॉर्ट्स सौंपे जाते है , ताकि बह उन पर पूरी निगरानी रख सकें। यहां पर केवल वहीं इंटरनेट का इस्तोमाल कर सकता है , जो सत्तारूढ़- अभिजात वर्ग का हो। सरकार ने यहां पर प्रिंट , टींवी सब पर नियंत्रण करके रखा हुआ है।  

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

  

Exit mobile version