Takshila University : तक्षशीला यूनिवर्सिटी का अपने आप में एक स्वर्णिम इतिहास है। जिससे किसी ओर पहचान की जरूरत नहीं है। तक्षशीला यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। जिसे अब लोग तक्शिला के नाम से भी जानते है । यह यूनिवर्सिटी पंजाब के एक छोटे से जिले रावलपिंडी , पाकिस्तान में स्थित थी। यह यूनिवर्सिटी आजकल की यूनिवर्सिटी से बिल्कुल अलग है । यहां से काफी महान लोगों ने शिक्षा प्रदान की है। यह यूनिवर्सिटी अपने जमाने की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी में से एक थी। आज कुछ ऐसे ही रोचक किस्सों के बारे में इस खबर के जरिए आपको जानने को मिलेगा।
मुफ्त में मिलती थी शिक्षा
तक्षशीला यूनिवर्सिटी में सबसे अच्छी बात यह थी कि यहां पर शिक्षा को रूपये के माध्यम से बेचा नहीं जाता था। यहां पर सारी पढ़ाई एकदम मुफ्त में कराई जाती थी। छात्र यहां पर बिना फीस दिए शिक्षा ग्रहण करते थेऔर किसी भी शासन के राजा ने इस पर कभी कोई राज करने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन पढ़ाई के अंत में गुरू द्वारा सांकेतिक गुरू दक्षिणा जरूर स्वीकार की जाती थी।
कोई सिलेबस नहीं होता था
इस यूनिवर्सिटी की यह खास बात जो इसे सब यूनिवर्सिटी से अलग बनाती थी वो यह थी कि यहां पर पढ़ रहे छात्रों के लिए कोई भी सिलेबस तैयार नहीं किया जाता था। यहां पर छात्र को इस बात की पूरी छूट थी कि वह अपनी पसंद से किसी भी कक्षा में जाकर बैठ सकते थे और टीचर भी कई सारे छात्रों को एक साथ पढ़ा सकते थे। इस यूनिवर्सिटी से काफी छात्रों ने अपनी पढ़ाई पूरी करी थी।
कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती थी
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा तय नहीं की गई थी। यहां पर कोई भी ग्रेडिंग सिस्टम नहीं चलता था। लेकिन शिक्षक द्वारा इस बात को तय किया जाता था कि कब छात्र की पढ़ाई खत्म होगी ।
700 BC में स्थापना हुई थी
यह यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी थी इसकी स्थापना 700 बीसी में पाकिस्तान के रावलपिंडी से लगभग 60 किमी दूरी पर की गई थी। यहां पर हिंदू और बौद्ध धर्म की शिक्षा प्रदान की जाती थी।
प्रवेश परीक्षा थी काफी कठिन
भले ही यह यूनिवर्सिटी में परीक्षा नहीं ली जाती थी , लेकिन छात्रों को इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना पड़ता था जिसे काफी कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता था।
इसे भी पढ़ेंः UPSSSC Lekhpal 2022 का रिजल्ट जारी, इन आसान तरीकों से फटाफट चेक करें अपना परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।