SWAYAM 2023: सरकार छात्रों को फ्री में दे रही है सर्टिफिकेट, जानें क्या है स्वयं योजना?

SWAYAM 2023

SWAYAM 2023

SWAYAM 2023: भारत सरकार द्वारा बहुत से छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं। ये कोर्स निशुल्क होते हैं और ये कोर्स करने के लिए छात्रों को कहीं जाना नहीं होता क्योंकि ये कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाते हैं। ये कोर्स शॉर्ट टर्म के लिए होते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ये कोर्स आपके सीवी की वैल्यू बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इन कोर्स को करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार कोई भी समय चुन सकते हैं और इन कोर्स को कर सकते हैं। जिस योजना के तहत ये कोर्स कराए जा रहे हैं उसका नाम SWAYAM है जिसका फुल फॉर्म Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds है।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

क्या है स्वयं योजना?

स्वयं योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत छात्र कुछ कोर्स कर सकते हैं। यह योजना ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और सभी छात्रों तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने की एक पहल है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए ज्यादा मददगार साबित होते हैं जो कक्षा के पाठ्यक्रमों का खर्च नहीं उठा सकते। इस कोर्स के तहत 9वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक कई अलग-अलग क्षेत्रों में कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। कोर्स पूरे होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस कोर्स में छात्र वीडियो लेक्चर, ई-कंटेंट, साप्ताहिक असाइनमेंट, आदि प्राप्त कर सकते हैं। अब तक भारत में कुल 9 राष्ट्रीय समन्वयक प्लेटफॉर्म हैं जो SWAYAM सर्टिफिकेट देते हैं।

इन 9 कॉलेज में दिए जाते हैं SWAYAM सर्टिफिकेट

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version