Success Story : जो भी इंसान अपने अंदर कुछ बनने की ठान लेता है, तो वह उसे पूरा करके ही छोड़ता है। वैसी ही एक कहानी आज इस आर्टिकल के जरिए आप लोंगो को बताने जा रहे है। जिसमें एक छोटे से इलाके का लड़का जिसके पास पेट भर खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था आज वहीं लड़का अपनी मेहनत के कारण करोड़ों की कंपंनी का मालिक बन चुका है।
जेताराम की कहानी
जेताराम चौधरी राजस्थान के बाइमर इलाके का रहने वाला है। उसके पिता मूल रूप से एक बस कंडेक्टर थे। उनका घर काफी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा था। यह कहानी उस समय की है , जब शायद ही गांव में किसी एक या दो लोंगो के घर पर कंप्यूटर हुआ करते थे। जेताराम को कंप्यूटर चलाने का बहुत शौक था , लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने कभी अपने इस शौक के बारे में सोचा ही नहीं । गांव में जिस घर पर कंप्यूटर हुआ करता था जेताराम वहां जाकर उस कंप्यूटर को देखकर काफी उत्सुक हुआ करता था। तभी से जेताराम ने सोचा कि उसे इसी फील्ड में कुछ बड़ा करना है। अगर फील्ड में कुछ करना है , तो उसे इसके लिए कंप्यूटर कोचिंग की भी आवश्यता थी क्योंकि बिना कोचिंग के इसमें कुछ ककना काफी मुश्किल हो जाता , लेकिन घर में तो पैसों की कमी होने के कारण भी जेताराम के लिए यह काफी मुश्किल हो गया था। वो कहते है ना जहां चाह ,वहां राह ऐसा ही कुछ जेताराम के साथ भी था ।
जेताराम की सफलता की कुंजी
जेताराम अपने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कंप्यटर तो खरीद नहीं सकता था , लेकिन इसके बजाए उसने कंप्यूटर कोचिंग में काम करना शुरू कर दिया । वहां पर काम करते-करते उन्होंने कंप्यूटर में शिक्षा ग्रहण की वह भी बिना किसी डिग्री । कंप्यूटर की पूरी जानकारी होने के बाद उन्होंने 2018 में अपनी ASB DIGITAL SOLUATION नाम की कंपनी खोली । जिसमें वह KYC से रकम निकासी , बिल भुगतान , मिनी एटीम , टिकट बुकिंग , मनी ट्रांसफर आदि जैसी सर्विस लोंगो को देते है। इस कंपनी का हेड ऑफिस जोधपुर , राजस्थान में स्थित है। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 215 करोड है। जेताराम की यह कंपनी ने अपने काफी शाखाएं अलग-अलग राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , बिहार में ओपन की हुई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।