Success Story: बिना कोचिंग के पहले UPSC CSE फिर एक्टिंग में भी कमाया नाम, ब्यूटी विद ब्रेन हैं यह IPS अफसर

Success Story

Success Story: भारत के चुनिंदा कठिन परीक्षाओं में से एक है यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की परीक्षा। लेकिन कुछ टैलेंटेड लोग इन चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं को भी आसानी से पार कर लेते हैं। इन्हीं में से एक हैं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद (Simala Prasad)। प्रसाद ने यूपीएससी सीएसई की तैयारी के लिए बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए खुद से ही इस उपलब्धि पर खरे उतरने का कारनामा किया। आपको जानकार हैरानी होगी आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। फिलहाल वह मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की

8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मी आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की। जिसके बाद उन्होंने बीकॉम किया और फिर उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर किया। इसके अलावा वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। सिमाला ने कॉलेज खत्म करने के बाद डीएसपी में नौकरी की और साथ ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर उसे पास भी किया।

Also Read: UPSC Success Story: सपना पूरा करने की जिद ने बनाया आईएएस अधिकारी, इस तरह से आप भी कर सकते हैं यूपीएससी में टॉप

बिना कोचिंग के पास किया UPSC CSE

साल 2010 में यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की परीक्षा पास करने वाली सिमाला प्रसाद ने ये कारनामा अपने पहले प्रयास में ही किया था। आपको जानकार हैरानी होगी इस महिला ऑफीसर ने इस परीक्षा में सफल होने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। उन्होंने ये उपलब्धि अपनी सेल्फ स्टडी के जरिए हासिल की। वहीं यदि सिमाला प्रसाद की माने तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें IPS बनने की इच्छा जगा दी।

Also Read: Success Story: कहानी जुड़वा बहनों की, पहले एक साथ बनीं पोस्टर असिस्टेंट और फिर बनीं SDM

बचपन से था एक्टिंग का कीड़ा

सिमाला प्रसाद अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया करती थी। वहीं उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया। उनके पिता आईएएस अधिकारी और सांसद हैं व उनकी मां एक जानी-मानीं साहित्यकार हैं। ऐसी खबर है कि निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी सादगी और सुंदरता को देखकर मोहित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने सिमाला को ‘अलिफ’ फिल्म में कास्ट किया। यह उनकी पहली फिल्म थी जो कि साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी अभिनय करने का मौका मिला था।

Exit mobile version