Success Story: अक्सर लोग अपने सपने करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मगर कई बार वे अपनी सही मंजिल तक पहुंच नहीं पाते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि अगर आप कुछ बड़ा करने की ठान लेते हैं तो आप अपनी मंजिल को हासिल कर ही लेते हैं। ऐसी ही एक संघर्षभरी सफलता की कहानी जो कि एक सच्ची घटना है, जानिए कैसे एक पटवारी अपनी पूर्ण लगन और कड़ी मेहनत के दम पर आईपीएस अधिकारी बन गया।
प्रेम सुख डेलू ने हासिल किया बड़ा मुकाम
ये सफलता की कहानी है राजस्थान के 31 वर्षीय प्रेम सुख डेलू की, जिसने 6 साल के अंदर ही पटवारी से लेकर आईपीएस बनने का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने 12 सरकारी नौकरियों में काम किया। पटवारी जो कि गांव में वह सरकारी कर्मचारी होता है, जो गांव की जमीन, उपज और लगान वसूलने का काम करता है। इसके बाद उन्होंने सब-इंस्पेक्टर, जेलर, प्राइमरी टीचर, कॉलेज प्रोफेसर, राज्य सरकार का राजस्व अधिकारी और फिलहाल वह गुजरात में आईपीएस अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: How to Handle Pressure: क्या अक्सर बिगड़ जाता है आपका काम, स्ट्रेस होने पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान
प्रेम सुख डेलू की कड़ी मेहनत
प्रेम सुख डेलू का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ। एक किसान परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पटवारी के पद पर पहुंचे। इसके बाद वह यहां नहीं रुके और ग्राम पंचायत की परीक्षा पास की और असिसटेंस जेलर की परीक्षा में टॉप किया। इसके बाद उन्होंने दो और परीक्षाओं को अच्छे तरीके से पास किया। इसके बाद वह राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर पहुंचे।
यूपीएससी में 170वां स्थान
वहीं, फिर उन्होंने उच्च शिक्षा की परीक्षा दी और इसके बाद बीएड की परीक्षा पास करके वह नेट की परीक्षा भी पास कर गए और कॉलेज के प्रोफेसर बन गए। प्रेम का सफर यही पर खत्म नहीं हुआ, उन्होंने अपनी क्षमता पर गौर किया, इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग गए। साल 2016 में प्रेम ने यूपीएससी में 170वां स्थान हासिल किया। इसके बाद वह आईपीएस अधिकारी बन गए।
बड़े भाई ने किया प्रोत्साहित
प्रेम सुख डेलू का बचपन काफी गरीबी में बीता। प्रेम बचपन से ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गांव के ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बीकानेर के डूंगर कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। प्रेम के पिता ऊंटगाड़ी चलाते थे। प्रेम के बड़े भाई राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल हैं। उन्होंने ही प्रेम को आगो बढ़ने में काफी योगदान दिया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।