Study Tips: हम सभी के साथ अकसर होता है कि, हम काम रहे होते हैं और हमारा ध्यान भटक जाता है। इसके पीछे के कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसा सिर्फ नौकरी- पेशा करने वालों के साथ ही नहीं बल्कि पढ़ाई करने वाले बच्चों के साथ बहुत ज्यादा ये समस्या आती है। हम सभी अकसर ये सुनते हैं कि, पढ़ाई करते-करते उन्हें नींद आ जाती है या फिर उनका ध्यान भटक जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप अपना मन पढ़ाई में लगा सकते हैं और मस्ती के साथ अपना काम कर सकते हैं।
पढ़ाई में कैसे लगाएं मन?
स्टडी गोल सेट करें
जब तक आप अपनी पढ़ाई के लिए कोई गोल सेट नहीं करेंगे तब तक आपके मन में भटकाव रहेगा और आप चाहकर भी अपना काम नहीं कर सकेंगे। इसलिए पढ़ाई करने से पहले अपने गोल को जरूर सेट करें।
छोटे ब्रेक
पढ़ाई करते हुए बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपको नींद भी नहीं आएगी और आप अच्छे से अपने काम पर फोकस कर सकेंगे।
तनाव से दूरी
ध्यान को भटकाने में सबसे बड़ी भूमिका तनाव की होती है। अगर आपके अंदर बहुत ज्यादा तनाव चल रहा है तो पहले इस तनाव को दूर करें उसके बाद अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाएं। क्योंकि तनाव आपके ध्यान को कभी भी केन्द्रित होने नहीं देगा।
मोबाइल फोन से दूर
अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो इस चीज का ध्यान रखें कि, जिन चीजों से ध्यान भटकता है उनसे दूर रहें। क्योंकि जब तक आपके आस-पास मोबाइल फोन टीवी या फिर ऐसी चीजें होगी जिन से ध्यान भटकेगा तब तक आप अपन फोकस काम पर नहीं कर सकेंगे।