HIMANCHAL PRADESH  के SCHOOL में पढ़ रहे छात्रों का फूटा गुस्सा, न्याय मांगने सड़कों पर उतरे

SCHOOL : हिमाचल सरकार एक तरफ राज्य के सुधार और छात्रों के भविष्य के लिए नए- नए स्कूल और कॉलेजों का निर्माण कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पहले से मौजूद स्कूलों में छात्रों के लिए टीचर्स की कमी हो रही है। इससे जुड़ी हुई एक घटना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक सरकारी  स्कूल की है। लांमू स्कूल को वरिष्ठ से माध्यमिक स्कूल का दर्जा तो पूर्व सरकार ने पहले ही दे दिया था। लेकिन अभी तक उस स्कूल में शिक्षिकों की भर्ती नहीं की गई है। ऐसे में इस सरकारी स्कूल में पढ़ रहे अभ्यर्थियों के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट चुका है। अध्यापकों की मांग करते हुए छात्रों ने स्कूल में चल रही कक्षाओँ को छोड़कर बाहर लांमू हिलिंग सड़क पर नारे बाजी करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

बिना अध्यापकों के पढ़ाई

इस तरह की खबरें है कि, लांमू स्कूल में पिछले एक साल से टीचर्स की कमी होने के कारण वहां पर पढ़ रहे कक्षा 11वीं और 12 वीं के छात्रों ने बिना अध्यापकों के पढ़ाई की है।

बिना टीचर्स के छात्रों का जीवन हो रहा प्रभावित

लांमू स्कूल में  बिना टीचर्स के पढ़ रहे छात्रों के जीवन में उनकी शिक्षा में काफी असर देखने को मिल रहा है । क्य़ोंकि स्कूल में टीचर्स की कमी होने के कारण छात्रों को सब कुछ खुद से ही पढ़ना पढ़ रहा है। अपने बच्चों के भविष्य को इस तरह अंधकार की तरफ जाते देख छात्रों के अभिभावक भी बहुत गुस्से में है।  

ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

  

Exit mobile version