Navodaya Vidyalaya: हर मां – बाप का सपना होता है कि वह पाने बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाए। बच्चा जैसे ही कक्षा 5वीं जाता है तो पैरेंट्स उसके नवोदय में प्रवेश की तैयारी करवाने लगते हैं। वहीं आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से ऐसे मां – बाप है जिन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी है। उन्हें यह नहीं पता है कि आखिर कैसे वह अपने बच्चे का दाखिला नवोदय स्कूल में दिलवा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें दाखिला लेने की प्रकिया क्या है। ऐसे में आइए आज इन सभी प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है नवोदय विद्यालय
अगर हम नवोदय विद्यालय की बात करें तो यह विद्यालय भारत सरकार के अंतर्गत खोला जाता है। भारत के सभी जिलों में एक नवोदय विद्यालय होता है। इस विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद छात्रों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जाती है। इन सुविधा में भोजन कक्ष, सोने के लिए रूम, खेलने के लिए ग्राउंड आदि चीजें स्कूल के अंदर ही मौजूद होती हैं। इस विद्यालय की शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा बाहर आ सके। इस विद्यालय में छात्र कक्षा 6,9 और 11 में दाखिला ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
आखिर कौन ले सकता है प्रवेश
जवाहर नवोदय विद्यालय में वहीं छात्र प्रवेश ले सकते हैं जिन्होंने इसकी परीक्षा को पास किया होगा। इसके साथ ही कक्षा 6 में जो विद्यार्थी प्रवेश लेने जा रहा है उसकी उम्र 9 से 13 साल होनी चाहिए। वहीं विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 में पास होना चाहिए। कक्षा 9 में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी की उम्र 13 से 16 साल तक होनी चाहिए। वहीं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 14-18 साल होनी चाहिए। इसका एंट्रेंस एग्जाम छात्र केवल एक बार ही दे सकते हैं।
एडमिशन के लिए इन दस्तावेज की होती है जरूरत
नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास नीचे बताए गए दस्तावेज रखना जरुरी है। अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तो प्रवेश नहीं ले सकते हैं।
- जेएनवी की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी के हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभावक के हस्ताक्षर
- एनएओएस से अध्ययन करने वालो के लिए निर्धारित निवास प्रमाण पत्र
- अगर कोई अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।