Subharti Fine Art College के फैशन शो में रैंप पर उतरे सितारे

Subharti Fine Art College: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाईन आर्ट एंड फैशन डिजाइन द्वारा मांगल्य प्रेक्षागृह में डिजाइन कैसल 2023 का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनेत्री जोया अफरोज, अंतर्राष्ट्रीय फैशन मॉडल औचित्य ठाकुर, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, प्राचार्य डॉ. पिंटू मिश्रा एवं फैशन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह ने किया।सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने कहा कि सौन्दर्य भारतीय संस्कृति की पहचान है और आज के समय में फैशन इंडस्ट्री सितारे की तरह जगमगा रही है तथा सुभारती विश्वविद्यालय का फाईन आर्ट कॉलिज छात्र छात्राओं को चमकती हुई दुनिया का सितारा बनाने की कला सिखा रहा है। उन्होंने डिजाइन कैसल में आए एक्टर, मॉडल एवं सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह मंच हिन्दुस्तान ही नही बल्कि पूरी दुनिया की विभिन्न संस्कृति को एक रंग में पिरो कर एकता का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसके लिये छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम करके मंजिल तक पहुंचना होता है जो गुरूओं के बताएं गये रास्ते पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी मॉडल्स को अपनी शुभकामनाएं दी।

डिजाइन कैसल 2023 में ग्लैमर की परियों ने रैंप पर दिखाया फैशन का जलवा

फाईन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने बताया कि इस फैशन शो मूनलाइट, ओशन सेंसर, रियासत, ऑल अबाउट द आइज, ब्लूमकोर कॉकटेल, पैराहेलिक सर्कल, सी शोर, रेवेल्स ऑफ ग्लिस्टन वर्ल्ड, रियासत सहित विभिन्न क्षेत्र एवं कला व संस्कृति की थीम हुए राउंड में मॉडलस ने अपनी मनमोहक अदाओं से रैम्प पर वॉक किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में फैशन की कला का सर्वांगीण विकास के साथ एक कामयाब मॉडल बनने हेतु उन्हें फैशन की तकनीकी बारीकियां से रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा फैशन कॉलिज है जहां कला की विभिन्न विधाओं को आधुनिक तरीकों से सिखाया जाता है और छात्र छात्राओं को इस अंदाज़ में फैशन की शिक्षा दी जाती है कि वह प्रतिभाशाली होकर रोजगार भी पा सके है और अपनी प्रतिभा से देश का रोशन कर सकें।फैशन विभागाध्यक्षा डॉ.नेहा सिंह ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कपिल गोहरी के नेतृत्व में इस शो में विभिन्न राउंड के माध्यम से रैम्प पर परिधान को पेश किया। जिसमें रैम्प पर चलने का तरीका, खूबसूरत डै्रस, आकर्षक मैकअप को दर्शाया गया जिससे पूरे फैशन शो में माहौल बहुत रंगारंग बना रहा। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 7 दिवसीय मॉडलिंग वर्कशॉप में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कपिल गौहरी द्वारा विद्यार्थियों को मॉडलिंग की बारीकियों से रूबरू कराया गया।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज से डिग्री व डिप्लोमा कर रहे छात्र छात्राओं के परिधानों को रैम्प पर उतारा गया रंग बिरंगी चमकती लाइटों व मंत्रमुग्ध करने वाले म्यूजिक में रैंप पर चलते मॉडल एक अलग ही रोमांच के अनुभव को प्रदर्शित कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आसमान के सितारे जमीन पर उतर आए हो।इस शो में मुम्बई, चंडीगढ़, दिल्ली, गुडगांव, मेरठ, नोयडा, गाजियाबाद सहित कई राज्यों के मॉडलस उपस्थित रहे। जिसमें डिजाइनर अब्दुल रहमान, मानव हुड्डा, शशांक रस्तोगी, शिल्पी रश्मी अरोड़ा, संदीप रायजादा, रानुल कपूर आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा फाइन आर्ट कॉलिज की फैशन पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर डा. एन.के. आहूजा, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौडा, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद जफर हुसैन, फैशन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह, कर्नल राजेश त्यागी, डा. आर.के. घई, डा. संदीप कुमार, डा. अनोज राज, ई. आकाश भटनागर, डा. भावना ग्रोवर, डा. सोनल, अनीशा आनन्द, शैफाली बंसल, विधि खंण्डेलवाल आदि सहित आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान रहा।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version