SSC EXAM DATE SHEET 2023 :  एसएससी ने सभी एग्जाम की जारी की डेट शीट, यहां करें चेक

SSC EXAM DATE SHEET 2023 : कर्मचारी चयन आयोग STAFF SELECTION COMMISSION ने होने वाली सभी परीक्षाओं का शेड्यूल अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया है। जिस भी उम्मीदवार ने एसएससी की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था वह आयोग की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। SSC  द्वारा जारी शेड्यूल में स्टेनो ग्रेड सी और डी , जूनियर इंजीनियर (जेई)  पुलिस इंस्पेक्टर जैसे काफी एग्जाम की परीक्षा की डेट भी दी गई है।

यह भी पढे़ं : जानिए कब तक जारी होगा JEE ADVANCE 2023 का एडमिट कार्ड और किस दिन होगी परीक्षा

किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा

SSC द्वारा जारी शेड्यूल के हिसाब से जेई यानी जूनियर इंजीनियर  जिसमें मैकेनिकल , क्वाटिंटी  सर्वेइंग एण्ड कॉन्ट्रैक्टस , सिविल , इलेक्ट्रिकल की परीक्षा तीन दिन यानी 9 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्टोनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर , जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी सीनियर ट्रांसलेटर की परीक्षा  भी 16 अक्टूबर को आयोजित का जाएगी। तो जिस भी उम्मीदवार ने इन एग्जाम के लिए आवेदन किया था वह इसी हिसाब से अपनी तैयारी की योजना बनाए ।

 कुछ परीक्षाओं की तारीख पहले ही हो चुकी है जारी

SSC ने कुछ परीक्षा जैसे SSC CGL . CHSL , MTS , SI की एग्जाम डेट पहले ही रिलीज कर दी थी।  जिसमें CHSL की  परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से लेकर 22 अगस्त ,2023 के बीच में किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के SI  औऱ CAPF की परीक्षा  भी 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर के बीच आयोजित कराई जा सकती है। बाकी की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार इनके द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।   

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

       

Exit mobile version