SSC Exam 2023: एसएससी ने आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब होगी CGL और कॉन्स्टेबल GD का एग्जाम

सरकारी नौकरी पाने का सपना हम सभी का होता है ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी 2023 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इसमें एसएससी सीजीएल (SSC CGL), एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL), एसएससी एमटीएस (SSC MTS) और एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी (SSC GD Constable) जैसी कई परीक्षाएं शामिल है।

आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर क्लैंडर

बता दें कि, एसएससी एग्जाम 2023 का क्लैंडर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से आवेदक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षाओं का शेड्यूल

एसएससी की आधिकारिक क्लैंडर के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2021 के लिए स्किल टेस्ट 5 जनवरी, 2023 को होगा। वहीं संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा, 2021 के लिए स्किल टेस्ट छह जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि, 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 को करवाई जाएगी। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड के लिए स्किल टेस्ट ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2022, 15 और 16 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की तारीख

बता दें कि, 11 दिसंबर 2022 को एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 पेपर 2 के लिए संशोधित परीक्षा की तारीख की भी घोषणा करी है। इसकी डिटेल्स के लिए आप एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version