SSC CGL 2023 के फॉर्म करेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कितना करना पड़ेगा भुगतान

SSC  CGL 2023 :  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन STAFF SELECTION COMMISSION ने 2023 में होने वाली  की परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस महत्वपूर्ण नोटिस में करेक्शन और फीस संबधित विंडो ओपन होने की जानकारी दी गई है। जिस भी अभ्यार्थी ने इस बार सीजीएल की परीक्षा में आवेदन किया है , लेकिन अभी तक अपनी फीस किसी कारणवश भर नहीं पाए है। वह जल्दी से जाकर एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जारी हुए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ सकते है।

क्या लिखा है नोटिस में

एसएससी सीजीएल द्वारा जारी नोटिस में फीस और करेक्शन को लेकर एक बड़ी बात कहीं गई है। सीजीएल की परीक्षा में अब फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोंनो माध्यम से  भुगतान करने की तारीख को 5 मई यानी आज तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। जो भी अभ्यार्थी अभी तक फीस नहीं भऱ पाए थे उनके पास अभी एक ओऱ मौका है और अगर कोई अभ्यर्थी चालान के माध्यम से फीस का भुगतान कर रहे है, तो उसके पास कल यानी 6 मई तक का समय है। इसके अलावा फॉर्म में कोई भी करेक्शन होने के लिए अभ्यर्थी को एक दिन को मौका दिया जाएगा। एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो को 10 मई को खोला जाएगा और अगले दिन 12 मई को बंद कर दिया जाएगा ।

कब होगी परीक्षा

एसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। सीजीएल का टियर -1 का एग्जाम जुलाई महीने में हो सकता है। इस पर सीजीएल ने काफी पदों के लिए भर्तियाँ निकाली है। बाकी की कोई भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इनकी ऑफिशियल साइट पर जाकर भी चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे

 करेक्शन पर कितना देना होगा भुगतान

एसएससी सीजीएल के आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की करेक्शन या बदलाव करने पर  सभी श्रेणी के उम्मीदवार को भुगतान करना जरूरी है। यदि कोई उम्मीदवार फॉर्म में एक बदलाव करता है तो उसे 200 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा और अगर फिर से उम्मीदवार फॉर्म में कोई बदलाव करेगा तो उसे 500 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःTOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version