SSB INTERVIEW 2023 : NDA 1 की लिखित परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित , जल्द होगा SSB का इंटरव्यू

SSB INTERVIEW 2023: UPSC द्वारा हर साल आयोजित होने वाली एनडीए-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम कुछ ही दिन पहले जारी कर दिया गया है। जिसके बाद चयनित छात्रों को अब एसएसबी के इंटरव्यू का इंतजार है। हर साल एसएसबी के इंटरव्यू से ना जाने कितने छात्र बाहर हो जाते है और कई सारे छात्र सफलता के झंडे गाड़ते हुए पास कर लेते हैं। लेकिन इस बीच छात्रों में काफी डर बना रहता है। आपको बता दें,  इस साल NDA की लिखित परीक्षा में कुल 8100 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है।

NDA क्या है ?

NDAयानी नेशनल डिफेंस एकेडमी । जिस भी अभ्यार्थी का सपना वायु सेना , जल सेना और नौ सेना में जाने का होता है। उनका इस परीक्षा में पास होना बहुत जरूरी होता है। एनडीए की लिखित परीक्षा में क्लियर होने के बाद अभ्यार्थियों को एसएसबी का इंटरव्यू पास करना जरूरी होता है। नेशनल डिफेंस एकेडमी के 151 वे कोर्स ,और  113 वें भारतीय नौसेना  के लिए एसएसबी का इंटरव्यू आयोजित किया जाता है।

 आखिर क्या होता है SSB INTERVIEW ?

किसी भी सेना में जाने के लिए एसएसबी का इंटरव्यू क्लियर करना बहुत जरूरी होता है । SSB  का इंटरव्यू कुल 5 दिन तक चलता है। एनडीए की परीक्षा कुल 1800 मार्कस की होती है । जिसमें से 900 मार्कस की लिखित परीक्षा होती है, वहीं बचे हुए 900 मार्कस का एसएसबी का इंटरव्यू होता है । इंटरव्यू के लिए लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यार्थियों को नोटिस के जरिए इंटरव्यू और डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। जिसमें पहले दिन छात्र का स्क्रैंनिंग टेस्ट होता है । दूसरे दिन पर्सनल इंटरव्यू और साइक़ोलोजिकल टेस्ट होता है। इस टेस्ट को काफी मुश्किल माना जाता है। तीसरे दिन ग्रुप डिस्कशन और ग्रुप प्लानिंग होती है। चौथे दिन भी यहीं प्रक्रिया चलती है। आखिरी दिन में छात्रों को रिजल्ट सुनाया जाता हैं।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

कब होगा SSB का इंटरव्यू ?

यूपीएससी के द्वारा एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है। यूपीएससी के द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार  इस साल एसएसबी का इंटरव्यू 2 जनवरी , 2024 में आयोजित होगा । बाकी की जानकारी के लिए अभ्यार्थी  UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upc.gov.in पर  जाकर चेक कर सकते है ।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version