Sports Lawyer: दुनिया में खेल का एक बड़ा दायरा है। ऐसे में खेल सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं है। इसमें कई और पहलू भी हैं, जो इसे काफी बड़ा बनाते हैं। आपको बता दें कि इनमें से ही एक है स्पोर्ट्स लॉयर, जी हां। स्पोर्ट्स लॉयर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। काफी कम लोग ही जानते हैं कि स्पोर्ट्स लॉयर के तौर पर भी खेल जगत से जुड़ा जा सकता है। जानिए इस बारे में अधिक जानकारी।
करियर के तौर पर स्पोर्ट्स लॉयर
- एक स्पोर्ट्स लॉयर का काम होता है कि वह खेल से संबंधित सभी खिलाड़ियों के बीच जातिस, धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव को होने से रोकें। साथ ही खिलाड़ियों के समझौते के साथ उचित न्याय होना चाहिए। इसके अलावा क्रिमिनल लॉ और ट्रेडमार्क लॉ भी इनके दायरे में आता है।
- एक स्पोर्ट्स लॉयर बनने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित कोर्स के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा।
- स्पोर्ट्स लॉयर बनने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं, पहला कि आप 3 साल की एलएलबी की डिग्री को पूरा करें। साथ ही दूसरा किसी कोर्स के तहत वह 5 साल का कोर्स पूरा करें।
- आपको बता दें कि शुरुआत के दौरान स्पोर्ट्स लॉयर बनने पर कॉरपोरेट लॉयर के तौर पर किसी संस्थान से जुड़ सकते हैं। साथ ही किसी केस की प्रैक्टिस भी सकते हैं।
- खेल जगत से जुड़ने के लिए आप इस क्षेत्र में डिप्लोमा और संबंधित डिग्री हासिल कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स लॉयर बनने के लिए जरूरी योग्यता
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों का होना जरूरी है।
- इसके बाद उम्मीदवार को CLAT यानि कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देना होगा।
- वही, निजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको LSAT यानि कि लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट की परीक्षा देनी होगी।
- वहीं, अगर उम्मीदवार तीन साल की एलएलबी की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
स्पोर्ट्स लॉयर बनने के लिए इन कोर्सेस में ले सकते हैं दाखिला
- Diploma in sports Law
- Certification in sports law
- LLM in International Business Law and Sports
- LLM International Sports Law
- International Master in Sports Law, LLM
- LLM in Sports Law and Practice
- LLM in Entertainment, Art & Sports Law
- LLM Sports Law
- International Masters in Sports Law
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को अपनी पसंद के कॉलेज में खुद को रजिस्टर करवाना है।
- इसके बाद आपको कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय से एक यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा।
- यूजर नाम से लॉगिन करने के बाद किसी एक विषय को चुनें।
- इसके बाद शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा हुआ आवेदन फ़ॉम भरें।
- वहीं, अगर एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट पर आधारित हैं तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन करें। परीक्षा के बाद काउंसलिंग का इंतजार करें।
एक स्पोर्ट्स लॉयर की जिम्मेदारी
- यहां पर आपको बता दें कि अगर खिलाड़ी किसी भी वजह से कुछ भी गलत करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसकी तरफ से एक स्पोट्स लॉयर ही उसका पक्ष रखता है।
- वहीं, किसी भी खेल संस्थान से जुड़ने पर उसके साथ लीगल काम और उससे जुड़ी सभी संपत्तियों का मूल्यांकन करना भी स्पोट्स लॉयर का ही काम होता है।
- इसके अलावा स्पोट्स लॉयर की ये जिम्मेदारी होती है कि वह अपने पक्ष के खिलाड़ी को स्पोट्स लॉ के बारे में सभी अहम जानकारियां दें,ताकि वह खिलाड़ी किसी भी अधिकार से वंचित न जाए।
एक स्पोर्ट्स लॉयर के पास होनी चाहिए ये स्किल्स
- स्पोर्ट्स लॉयर को अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने खिलाड़ियों को भी सही जानकारी देनी होती है। ऐसे में एक स्पोर्ट्स लॉयर को किसी भी वक्त साफ और सीधी बात करना आना चाहिए।
- एक स्पोर्ट्स लॉयर में सुनने की अच्छी क्षमता होनी चाहिए, ताकि वह सामने वाले की बात को ध्यान से सुन सकें।
- इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स लॉयर को काफी गहरी सोच रखने वाला होना चाहिए।
- एक स्पोर्ट्स लॉयर को किसी भी खराब स्थिति के दौरान क्रिटिकल थिकिंग का होना जरूरी है, ताकि वह किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाल लें।
- इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स लॉयर की संचार स्किल्स भी काफी अच्छी होनी चाहिए।
स्पोर्ट्स लॉयर की सैलरी पैकेज
एक स्पोर्ट्स लॉयर की शुरुआती सैलरी 12 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, ये अलग-अलग पदों को आधार पर इससे कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है। इस फील्ड में अधिकतम 80 लाख रुपये का सालाना पैकेज भी मिल सकता है। आपको बता दें कि सैलरी पैकेज की ये जानकारी सिर्फ संभावित है। इसमें कुछ भी पहले से फिक्स नहीं है, ये पूरी तरह से उम्मीदवार की काबिलियत पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।