Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण विश्वविद्यालय में चल रही अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय छात्रावास के मुख्य अधीक्षक प्रो रूप नारायण ,प्रो बिंदु शर्मा,विशिष्ट अतिथि डॉ विवेक त्यागी,डॉ दिव्या शर्मा, डॉ वंदना, डॉ धर्मेन्द्र, ई प्रवीण पवार,आदि उपस्थित रहे।निर्णायक मण्डल में डॉ सोनिका चौधरी,डॉ सीमा जैन,और डॉ पूर्णिमा विशिष्ट रहे।
9 एकल और 4 समूह नृत्य की प्रस्तुति
प्रतियोगिता में 9 एकल, 4 समूह नृत्य की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतिया दी गयी, जिसमे आज डांस प्रतियोगिता में एकल में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल से डेजी शर्मा प्रथम और एमपी हॉस्टल से स्वराज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । समूह नृत्य दुर्गा भाभी हॉस्टल प्रथम तथा रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल की डॉक्टर सीमा जैन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए ऐसे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन
प्रोफेसर रूपनारायण, जिन के निर्देशन में यह पिछले एक माह से अधिक से चल रही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं , उन्होंने छात्रों को अधिकाधिक जोश के साथ ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा विजेताओं को बधाई दी l धन्यवाद ज्ञापन प्रो बिन्दु शर्मा ने किया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।