Shuats University : आज के समय में बच्चा जब पैदा होता है तभी से परिवार के लोग उसके करियर के बारे में सोचने लगते हैं। ऐसे में यह ज्यादातर देखा गया है कि एक वकील का बेटा बड़ा होकर वकील बनना चाहता है तो वहीं एक डॉक्टर का बेटा बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। हमारे समाज में बहुत से ऐसे उदाहरण है जो इस बात को सही साबित करते है। लेकिन अगर हम कहें की एक ही परिवार के 22 लोगों का एक ही काम हो। तो जरा सोचिए यह सुनकर आपको कैसा लगेगा। इतना ही नहीं अगर हम बताए कि यह 22 लोग एक ही जगह पर काम भी कर रहे हैं तो यह सुनकर आपको थोड़ा हैरानी होगी। अब आप सोच रहे होंगे की वह परिवार कौन सा है और कहां के ऐसे लोग है तो आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
इस विश्वविद्यालय में हुआ ये काम
आपने बड़े से बड़े घोटाले के बारे में सुना होगा लेकिन यह फर्जी तरीके से हुई भर्ती आपके भी कान खड़े कर देगी। एक निजी न्यूज चैनल की मानें तो ऐसा कारनामा प्रयागराज के शुआट्स विश्वविद्यालय में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सबसे पहले कुलपति की भर्ती हुई थी जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 22 पदों पर एक ही परिवार के लोग बैठे हुए हैं। इसकी जानकारी तब लगी जब प्रयागराज के ही रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी के द्वारा इसकी शिकायत कर जांच करवाने की मांग की गई। दिवाकर नाथ ने कुछ समय के पहले इसकी शिकायत एसटीएफ से की थी। ऐसे में जब एसटीएफ ने इस मामले की जांच करना शुरू किया तो एक बड़ी गड़बड़ी निकलकर सामने आई।
1984 से हो रहा था धांधली
इस पूरे धांधली के बारे में निजी न्यूज के द्वारा बताया गया है कि यह धांधली अभी शुरू नहीं हुआ है बल्कि साल 1984 से ही यहां ऐसा होता आ रहा है। साल 2017 में अंतिम बार यहां पर भर्ती की गई थी। ऐसे में जांच के बाद एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार के द्वारा फरवरी के महीने में इस पूरे मामले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इस एफआईआर में यह बताया गया है कि शुआट्स यूनिवर्सिटी में पिछले कई सालों से घोटाला चल रहा है।
69 शिक्षकों की हुई जांच
बताया जा रहा है कि 69 शिक्षकों की इस मामले में जांच की गई थी। इस जांच में यह पता चला है कि इस विश्व विद्यालय के चांसलर समेत 22 पदों पर एक ही परिवार के 22 लोग शामिल है। ऐसा कैसे हुआ एसटीएफ इसकी भी जांच कर रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल एक लोग की मौत भी हो गई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।