IIMT Academy में सेमिनार का आयोजन, छात्राओं को दी जानकारी

IIMT Academy: आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं के लिए पिंकिश फाउंडेशन की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में होने वाली मासिक समस्या को दूर करना, उन्हें स्वस्थ बनाना तथा उससे जुड़ी अनेक भ्रांतियों को दूर करना था। आयोजनकर्ताओ में पिंकिश फाउंडेशन मेरठ ब्रांच की लीडर राजरानी शर्मा, सखी प्रोग्राम की लीडर पूनम शर्मा तथा मेरठ ब्रांच की वॉलिंटियर सीमा सिंह की मुख्य भूमिका रही।

सेमिनार में प्रमुख लोग रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: Himachal NTT Jobs: 4700 सरकारी स्कूल टीचरों की भर्ती जल्द होगी चालू, केंद्र ने दी मंजूरी

इन सभी कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को एक निश्चित समय अवधि के दौरान पैड बदलना, सफाई रखना, अपनी माता से खुलकर विचार-विमर्श करना तथा शरीर में होने वाले दर्द और परिवर्तन से ना घबराने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनेकों भ्रांतियों जैसे खाने पीने की वस्तुओं को ना छूना या उनका खराब हो जाना के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। छात्राओं ने भी अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु अनेकों सवाल पूछे तथा उन सवालों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को स्वास्थ्य वर्धक खानपान तथा जीवन में गुड टच और बैड टच के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें: ​CBSE Board Result 2023: सीबीएसई कल जारी करेगा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट

Exit mobile version