SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्की

SELF IMPROVEMENT : हम लोग अपनी आम जिंदगी में एक ही काम को रोज करने में इतने व्यस्थ हो गए है कि हमें अपने लिए कुछ नया सीखने या करने का मौका नहीं मिलता है। जिस वजह से हमारी जो अपनी खुद की पहचान है वह कहीं खो चुकी है और हमारी लाइफ रूक सी गई है। हमारे पास कुछ नया करने को है ही नहीं। लाइफ में ग्रोथ होना काफी जरूरी है। हमें हमेशा अपने को समय के साथ बदलते रहना चाहिए । ऐसा करने से हमारी लाइफ में काफी सारे बदलाव आते है । जिससे हमारी पर्सनेलिटी भी बदलाती है ।ऐसी काफी सारी चीजें है जिन्हें हम अपने खाली समय में करके अपनी लाइफ को काफी इंट्रस्टिंग बना सकते है। ऐसा करने से हम कभी अपने आप के दूसरों से कम नहीं समझेंगे ।

लोगों से जुड़ना

आज के जमाने में हमें सोशल लाइजिंग करना काफी जरूरी है क्योंकि बिना किसी को जानें पहचाने हमें उनसे बात करने में काफी झिझक महसूस होती है, लेकिन हमें उस झिझक को दूर करना काफी जरूरी है और इस झिझक को दूर करने के लिए हमें अलग- अलग तरह के लोंगो से मिलना , उनसे उनके एक्सपीरियंस को जानना, अपनी बातों को उनके साथ शेयर करना बहुत जरूरी है।ऐसा करने से ही हमारी झिझक दूर हो सकती है औऱ हम ज्यादा लोंगो से बात कर सकते हैं ।

जीवन में नया करना


कई बार हम एक ही जगह पर रह कर बोर सा महसूस करने लगते है हमारा दिमाग एक ही चीजों को बार- बार देख कर थक चुका होता है , उस समय हमें किसी नई जगह घूमने के लिए चले जाना चाहिए । ऐसा करने से हमारा दिमाग रिफेर्स महसूस करता है और हमें अच्छा भी लगता है ।

म्यूजिक सुनना

जब भी हम लो फील करते है या बहुत थके होते हैं तो उस समय हमारे दिमाग के कुछ नया चाहिए होता है, ऐसे में जब हम अपना मनपसंद संगीत य़ा म्यूजिक सुनते है तो हमें काफी अच्छा लगता है ।

यह भी पढ़े : Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

आर्ट करना

कई लोग को खाली समय में कुछ ड्रॉ करना काफी अच्छा लगता है। वह किसी भी नई जगह पर जाकर वहाँ की ड्रॉइंग बनाना अच्छा लगता है ।इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी चीजें है जिसे हम खाली समय में करके अपनी जिंदगी में काफी कुछ नया सीख सकते है ।

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version