SCO Summit 2023: दुनिया के कई देश विश्व के शक्तिशाली समूहों का हिस्सा हैं। इसमें से एक संगठन का नाम है शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ)। एससीओ दुनिया का एक ताकतवर समूह है। आपको जानकर खुशी होगी कि इस साल एससीओ की बैठक भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। भारत एससीओ समिट की मेजबानी करेगा।
एससीओ सदस्यों की अहम बैठक
एससीओ सदस्यों देशों की बैठक इस साल नई दिल्ली में 3 और 4 जुलाई को होगी। आपको बता दें कि 28 अप्रैल को एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की दिल्ली में बैठक हुई। अब 4 और 5 मई को गोवा में एससीओ सदस्यों के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। इस अहम बैठक में उम्मीद की जा रही है कि आतंकवाद से निपटने की रणनीति और चाबहार पोर्ट सहित कई मुद्दों पर बाचचीत हो सकती है।
Also Read: Child Adoption: भारत में बच्चा गोद लेने के लिए इन नियम क़ानूनों का करना होता है पालन
एससीओ की शुरुआत
यहां पर आपको बता दें कि एससीओ में 8 देश शामिल हैं। इस संगठन की शुरुआत 15 जून 2001 को हुई थी। इसमें भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गीस्तान, कजाकिस्तान और तजाकिस्तान शामिल हैं। साल 2016 से पहले इसमें भारत और पाकिस्तान सम्मिलित नहीं थे।
एससीओ का क्या काम है
एससीओ संगठन देश राजनीति, अर्थव्यवस्था, सेना और विकास से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के साथ ही उनके लिए अहम रणनीति बनाता है। इसके अलावा ये संगठन आतंकवाद को रोकना, अर्थव्यवस्था और व्यापार को बढ़ाने के लिए आपसी चर्चा करना शामिल है। एससीओ देशों के बीच तकनीक, संस्कृति और अनुसंधानों को साझा करना मकसद है।
इस तरह से तय होता है समिट का आयोजन
एससीओ देशों का सम्मेलन किस देश में होगा, इसके लिए हर साल मेजबान देश मिलकर करते हैं। बीते साल उज्बेकिस्तान में समिट का आयोजन किया गया था। उज्बेकिस्तान में पिछले साल ऐलान हुआ था कि अगला एससीओ समिट भारत में होगा। इस तरह से सभी सदस्यों के बीच आपसी सहमति से ये तय होता है कि अगली बार किस देश में समिट का आयोजन किया जाएगा।
इस समिट के लिए किस शहर को चुना जाएगा। इसके लिए वहां के सांस्कृतिक और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकें। ऐसे में इस दौरान उस देश में सभी 8 सदस्य पहुंचते हैं और अगली बार के आयोजन स्थल के बारे में चर्चा करते हैं।
ऐसे तय होता है एजेंडा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर साल समिट होने से पहले सभी सदस्यों के विदेश मंत्री एकत्रित होते हैं। इस दौरान आयोजन का मुद्दा निर्धारित किया जाता है। ऐसे में 4 और 5 मई को भारत के गोवा में सभी विदेश मंत्री इकट्ठा होंगे। इसके बाद 3 और 4 जुलाई को नई दिल्ली में एससीओ समिट का आयोजन किया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।