SCJMU: कानपुर युनिवर्सिटी में लॉ के साथ बीबीए ऑनर्स और बी.ए ऑनर्स, जाने पूरी प्रक्रिया

SCJMU: कानपुर छत्रपति शाहु जी महाराज युनिवर्सिटी से अब क़ानूनी की पढ़ाई बी.ए और बीबीए के साथ भी कर सकते हैं। विवि ने लॉ छात्रों के लिए कुछ कोर्स लॉन्च किए हैं। क़ानून से सबंधित विवि के बाजपेई लीगल स्टडीज में स्नातक और परास्नातक के तीन कोर्स जारी किए हैं। यू.पी में 12वीं के परिणाम आते ही इन कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इस विषय में अगर आपको भी रूचि है तो विवि की वेबसाइट पर या विवि जाकर पता किया जा सकता है।

इन कोर्स के लिए कितनी सीटें

आप क़ानून की डिग्री के साथ अब बी.ए और बीबीए की डिग्री भी ले सकते है। बीबीए के साथ क़ानून की डिग्री लेने से कई फायदे हैं। इस तरह के कोर्स भविष्य में रोजगार के अवसर देखते हुए लॉन्च किए गये हैं। बीबीए के साथ लॉ करने से किसी भी कंपनी की लीगल टीम में कंपनी के क़ानूनी दस्तावेजों के लिए आपको रखा जा सकता है। इसके लिए आपके पास कंपनी के बिजनेस के साथ साथ ही क़ानून की भी जानकारी होती है। इस समय हर कंपनी की एक लीगल टीम होती है जो कंपनी को बिजनेस के तौर कानूनी सलाह के साथ-साथ बाकी कंपनी व कर्मचारियों के साथ डील करने में क़ानूनी रूप से मदद करती है।

इस कोर्स को करने के लिए कानुपर युनिवर्सिटी में कुल 240 सीटें हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप बीबीए या बीए ऑनर्स करते हैं तो एलएलबी के साथ यह कोर्स पांच साल का होगा। इसके अलावा अलग आप एल.एलएम करते हैं तो दो साल का होगा।

इस कोर्स के लिए क्या सुविधा हैं

इस कोर्स को करने वालों के लिए यूनीवर्सिटी स्कूल में मूट कोर्ट प्रोबोनो, क्लब लीगल एण्ड क्लीनिक, थाना भ्रमण के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इसमें छात्र न्याययिक अधिकारी बनने के साथ- साथ कॉपोरेट सेक्टर में या सरकारी वकील लॉयर या साइबर लॉ एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।

नियम व शर्ते

विवि ने सिंगल गर्ल के लिए ही सीटें आरक्षित की है। दाखिला लेते समय किसी भी छात्रा को शपथ पत्र देना होगा कि छात्रा सिंगल है। उसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड की जानकारी देनी होगी। इन तीनों ही कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कानपुर यूनिवर्सिटी को छोड़कर बीबीए एलएलबी और ऑनर्स कोर्स बहुत कम जगह मिलेगा। विवि में छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा भी है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाडियों को दाखिले में वरीयता दी जायेगी। इन सभी कोर्स में दाखिला मेरिट के आधार पर ही होगा।

एलएलएम में कुल 60 सीट है। इस कोर्स में दाखिले के लिए 54,200 रूपये देने होंगे। बीबीए ऑनर्स में 120 सीट हैं. इस कोर्स को करने के लिए हर साल70,200 रूपये देने होंगे। बीए ऑनर्स एलएलबी में कुल 60 सीट हैं। इस कोर्स को करने के लिए 60,200 रूपये प्रतिवर्ष देने होंगे।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version