Science College : 147 कॉलेजों में एडमिशन के लिए खुलेगा नया पोर्टल, जानें किस दिन से शुरु होगी दाखिले की प्रक्रिया

Science College : छत्तीसगढ़ के दुर्गसंभाग के कॉलेजों में प्रवेश के लिए जल्द ही एकेडिमक कलैंडर जारी होने वाला है। इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जून से शुरू की जाएगी। इस बार एडमिशन को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें दुर्ग संभाग साइंस कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया अलग से कराई जाएगी । अब सांइस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हेमचंद विवि की वेबसाइट पर आवेदन नहीं किए जाएंगे । अभी हाल ही में ऑटोनोमस कॉलेजों की बैठक हुई थी , जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है और इस फैसले को आगे शासन को भी भेज दिया गया है।

इस दिन होंगे एडमिशन पोटर्ल बंद

दुर्ग विवि के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि, विवि ने अपने स्तर पर एडमिशन के लिए एक नया पोटर्ल तैयार कर लिया है लेकिन अभी तक इस पर शासन के  कोई भी निर्देश नहीं आए है। मीडिया के मुताबिक हेमचंद विवि में आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को बंद हो जाएगी। तो जो भी अभ्यर्थी इच्छुक है , वह आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज 1 अगस्त को पहली मेरिट सूची प्रकाशित करेगा ।

 कटऑफ रहेगी काफी हाई

पिछले साल दुर्गसाइंस  कॉलेज का कटऑफ काफी हाई गया था जनरल कैटिगरी के लिए बीए की कटऑफ 92.6 प्रतिशत तक गई थी जो इस साल 5 प्रतिशत तक बढाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः दुनिया की नंबर वन- Harvard university की ये खास बातें, आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर

NEP 2020 के तहत होगी पढ़ाई

दिग्विजय कॉलेज और साइंस कॉलेज दुर्ग में सभी कोर्स नई शिक्षा पॉलिसी के अंतर्गत पढ़ाए जाएंगे। इस वजह से अब इन कॉलेजों में सेमेस्टर वाइस परीक्षा साल में दो बार ली जाएगी। ऐसे में शासन को इन ऑटोनोमस कॉलेजों में दाखिला कराने के लिए अलग से पोटर्ल बनाने की मांग का प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें एडमिशन के लिए आवेदन 16 जून से शुरू कर दिए जाएंगे।  

145 कॉलेज इस नए पोटर्ल में शामिल

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार हेमचंद विवि ने नया एडमिशन पोटर्ल बना लिया है जिसमें कुल मिलाकर 147 कॉलेजो को दाखिला मिल सकता है। इसमें 79 कॉलेज निजी और 68 कॉलेज शासकीय है।   

यह भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version