Summer Vacation 2023: झारखंड में तपती गर्मी का दौर जारी है। इसका असर विद्यालयों पर भी पड़ा है। प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए 14 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद ज्यादातर स्कूलों को 12 जून से खोलने की बात कही गई थी। लेकिन इस सबके बीच तपती गर्मी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे। वहीं, 14 जून के बाद इन स्कूलों को खोले जाने की बात शासन द्वारा कही गई है।
भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश
बिहार में भीषण गर्मी के कारण पटना जिले की सभी सरकारी (आंगनबाड़ी सहित) एवं निजी स्कूलों को 12 से 18 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बताया गया है कि यह निर्णय जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह के द्वारा ली गई है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को सूचना दे दी है। मालूम हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आलम यह है कि जिले में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:JEE Advance 2023: जेईई एडवांस की आंसर की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त
आपको बता दें कि बिहार और झारखंड के अधिकतर जिले में गर्मी से लोग परेशान दिख रहे हैं। उमस भरी गर्मी और तीखी धूप ने लोगों के सामने चिंता खड़ी कर दी है। दोनों ही प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। अधिकतर शहर का पारा 37 के पार पहुंच चुका है। लोगों में चिंता इस बात को लेकर भी है कि सूरज की किरणों से दिन में तपने वाली धरती रात में भी ठंडी नहीं हो पा रही है। लोग मजबूरी वश घरों में दुबकने पर मजबूर हो गये हैं। अलम यह है कि रांची हो या पटना शहरों की सड़कों व बाजार में दोपहर के वक्त सन्नाटा छाया रहता है।
यह भी पढ़ें:CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।