SCHOOL : सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में फायरिंग होने की बात सामने आई है । जिसमें सातवीं कक्षा के 14 साल के छात्र ने स्कूल में गोली चलाई । इस घटना में कुल 9 लोगों की जान गई है, जिसमें से आठ बच्चे है, इसके साथ ही काफी लोग घायल भी हुए है। जिस बच्चे ने फायरिंग की है उसकी पहचान सदिंग्ध किशोर से हुई है । पुलिस ने अभी उसे हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
कब घटी यह घटना
पुलिस के बयान के अनुसार यह घटना सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर में व्लादिस्लाव रिबनिकार के प्राइमरी स्कूल में घटी। इसके अलावा पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने अपने पिता की बंदूक से स्कूल में गोलीबारी की थी ।जिसमें स्कूल के एक गार्ड के समेत 8 लोगों की भी मौत हुई है। इसे एक दिन पहले भी बेलग्रेड के स्कूल में एक टीचर को गोली मार दी थी । फिलहाल अभी आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद पीड़ित पिता ने कहा कि “उनकी बेटी यहां से बचने में सफल रही , मैंने खुद गार्ड को टेबल के नीचे पडा़ हुआ देखा था।” इसके अलावा इस हादसे म़े 7 छात्रों समेत कुछ टीचर्स घायल हुए है जिन्हें अभी अस्पताल में भर्ती करा हुआ हैं।
सर्बिया के व्लादिस्लाव रिबनिकार एक प्राइमरी स्कूल है जिसम़ें कक्षा आठ तक की पढा़ई कराई जाती है। अभी पुलिस ने गोलीबारी के बाद से स्कूल के आसपास के इलाके को चारों तरफ से सील करा हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से मना किया है।
ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।