SCHOOL : रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए है। ऐसे में देहरादून के एक स्कूल ने सभी छात्रों को रविवार को स्कूल में 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए बुलाया था। जो भी छात्र उस दिन स्कूल में मन की बात को सुनने नहीं गए थे उनसे स्कूल वालों ने 100 रूपये का फाइन मांगा है या फिर मेडिकल प्रमाण-पत्र लाने को कहा है इस तरह की खबरें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस बात की जानकारी अभिभावकों को व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए पता हुई है।
जीआरडी निरंजनपुर एकेडमी का है मामला
यह मामला देहरादून में स्थित जीआरडी निरंजनपुर एकेडमी का बताया जा रहा है। जहाँ पर मन की बात ना सुनने आए छात्रों से फाइन के तौर पर 100 रूपये मांगे गए है या फिर अपना मेडिकल प्रमाण- पत्र । इस मामले के संबध में नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एण्ड स्टूडेंटस राइटस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने देहरादून के मुख्य शिक्षा आधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की कारवाई करने की मांग की है ।
स्कूलों वालो से मांगा जवाब
पेरेंटस ने आरिफ खान को स्कूल के द्वारा भेजे गए पत्र का स्क्रीनशॉट भी दिखाया गया है। इस मामले में मुख्य शिक्षा आधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि उन्होंने इस मामले में शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्कूल को कारण बताओ का नोटिस भेजा है। जिसमें स्कूल को तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। यदि स्कूल ने 3 दिन के अंदर अपना पक्ष नहीं रखा है , तो यह समझा जाएगा कि यह फाइन स्कूल वालों ने अपनी तरफ से मांगा था। और साथ ही कारवाई भी की जाएगी। इसके अलावा जिस एसोसियेशन ने कारवाई की मांग की थी। उनसे भी सबूत मांगे गए है।
इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें