SCHOOL : शिक्षा निदेशालय के द्वारा स्कूलों की एक लिस्ट जारी की है । जिसमें उन निजी स्कूलों को स्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। हरियाणा के पलवल जिले के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी.की लापरवाही के कारण कुल 26 स्कूलों के ऊपर खतरा मंड रहा है। यदि इन स्कूलों के निर्देश समय के अंदर स्थाई मान्यता प्राप्त नहीं की तो इन स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा।
शक्तियों का किया दुरूपयोग
साल 2018 से पूर्व जिला उपायुक्त के नेतृरत्व में काफी सारी निजी गठित स्कूलों को मान्यता दी गई थी लेकिन 18जून 2018 को विभाग ने जिला आधिकारियों को किसी भी स्कूल की मान्यता को देने की शक्तियाँ दे दी। जिसका दुरूपयोग करते हुए जिला आधिकारियों ने काफी सारे स्कूलों को बिना किसी मानकों के चलते स्थायी मान्यता देनी शुरू कर दी।
विभाग शिक्षा जिलों ने की शिकायत
जब पलवल जिले के शिक्षा विभाग ने बिना मानकों के निजी स्कूलों की मान्यता देनी शुरू की उसी बीच काफी सारे विभिन्र जिलों ने इस बात की शिकायत सरकार से की। सरकार ने ऐसा करने पर पलवल जिले के शिक्षा आधिकारियों की शक्ति वापस ले ली।
ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील
मानकों पर नहीं खरे उतरे स्कूल
जिला शिक्षा आधिकारियों द्वारा किसी भी स्कूल को मान्यता प्राप्त होने के बाद जब सरकार ने इन स्कूलों को मानकों को मापा तो 36 निजी स्कूल इस पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में शिक्षा निर्देशालय ने उन स्कूल से स्थायी मान्यता वापस लेने की सोची। लेकिन इन निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के बारे में सोचते हुए सरकार ने इन स्कूलों को स्थायी मान्यता प्राप्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया है।
कौन से स्कूल है शामिल
शिक्षा निर्देशालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुल 36 स्कूल शामिल है जिसमे से 26 स्कूल पलवल इलाके के शामिल है। बाकी के 10 स्कूल सोनीपत और कैथल जिले के भी शामिल है। लिस्ट में बृज राज पब्लिक सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल , स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल , नव ज्योति पब्लिक स्कूल , हरियाणा सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल आदि स्कूलों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।