SCHOOL : हरियाणा में स्कूलों में चल रहा खेला, सरकार ने उठाया सख्त कदम

SCHOOL : फरीदाबाद में काफी स्कूलों ने सरकार ने नियमों के विरूद्ध जाकर अपनी मनमानी की है । हरियाणा सरकार ने पहले ही यह बात साफ कर रखी थी कि कोई भी स्कूल में कक्षा एक से पहले  केवल 2 ही प्री कक्षाएँ ओपन कर सकता है। लेकिन इन सब के बावजूद काफी सारे स्कूलों ने अपनी मनमानी करके कक्षा एक से पहले काफी सारी प्री कक्षाएं जैसे नर्सरी , केजी , यूकेजी , एलकेजी आदि कक्षाएँ ओपन कर रखी है । जिसके तहत उन्होंने बच्चों के माता पिता से मोटी रकम भी वसूली है । इन सब मामले की जानकारी जब हरियाणा सरकार को हुई तो उन्होंने इन सब पर बड़ी सख्त कारवाई की है ।

ग्रीवांस कमिटी की बैठक

स्कूलों की मनमानी को होता देख हरियाणा सरकार ने ग्रीवांस कमिटी की बैठक बुलाई थी। जिसमें हरियाणा सरकार ने कई बड़े कदम उठाए। इसके साथ ही अभिभावक एकता मंच ने निजी स्कूलों की मनमानी को राज्य सरकार के सामने उठाया और शिकायत भी की है।जिसके बाद ग्रीवांस की बैठक में ये मुद्दा उठाया गया।

Also Read: अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, JEE MAIN Result 2023 का रिजल्ट आउट, देखें एडवांस के लिए कितनी बढ़ी कटऑफ

फीस एणड फंड्स रैगुलैटरी कमिटी का हुआ गठन

निजी स्कूलों की हो रही मनमानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 2014 में प्रत्येक मंडल कमेटी की अध्यक्षता में फीस एण्ड फंड्स रैगुलैटरी कमिटी का गठन किया है। जिसमें पता चला कि, आजतक फरीदाबाद के किसी भी स्कूल का ऑडिट नहीं किया गया है । अभिभावकों के इतने पूछताछ के बाद अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई ।  

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version