SCHOOL : जिला अधिकारी ने दिया आदेश , 10 दिन में ना लौटाई फीस तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

SCHOOL : कोरोना काल में जहाँ एक तरफ लोगों की नौकरियाँ छूट रही थी किसी के पास कुछ खाने को नहीं था वहीं, दूसरी तरफ ऐसे में काफी प्राइवेट स्कूलों ने अपनी फीस बढ़ा दी । अभिभावकों के लिए उस समय फीस का भुगतान करना काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे करके फीस का भुगतान करा क्योंकि यहां बात उनके बच्चों के भविष्य की थी । योगी सरकार ने फीस के वापस की मांग करते हुए कहा कि यदि छात्र ने स्कूल को बदल दिया है तो उसकी फीस वापस कर दी जाएगी और यदि छात्र उसी स्कूल में पढ़ रहा है तो उसकी फीस को समायोजित कर दिया जाएगा । यह आदेश पूरे देश में 20 अप्रैल , 2020 को जारी कर दिया गया था कि इस सत्र 2020-2021 की फीस आने वाले वर्ष में समायोजित कर दी जाएगी ।

 हाई कोर्ट ने दिया आदेश

कोरोना काल में मजबूरी में फीस देने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा थी कि जिस भी अभिभावकों ने कोरोना काल में स्कूल 2020-2021 सत्र की फीस का भुगतान किया था उन सभी स्कूलों को फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस करना होगा । लेकिन फिर भी काफी स्कूलों ने इस बात को नजरअंदाज किया है।  

जिला आधिकारियों ने लिया फैसला

 इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने  सभी निजी स्कूलों को 25 फरवरी और  8 अप्रैल को नोटिस भेजा था जिसमें उन्होंने सभी स्कूलों द्वारा 15 प्रतिशत फीस वापस  देने की लिस्ट मांगी थी। जिसमें 100 से अधिक स्कूलों ने तो फीस वापस लौटा दी , लेकिन फिर भी काफी सारे स्कूल ऐसे है जिन्होंने अभी तक फीस वापस नहीं लौटाई है। जिसके लिए जिला  अधिकारिक ने उन सभी स्कूलों पर जुर्माना लगाया है ।

यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड

उसमें नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा के लगभग 100 से अधिक स्कूल शामिल है।  उन सभी स्कूलों पर स्कूल विनियमन अधिनियम 2018 के तहत आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर सभी स्कूलों को 10 दिन के अंदर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना भरना है , अगर  कोई दिये गए समय में जुर्माना नहीं भरता है , उनका जुर्माना पाँच लाख रूपये कर दिया जाएगा ।

कौन-कौन से स्कूल है उनमें शामिल

जिलाआधिकारिक ने जिन – जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया है उनमें नोएडा के शिव नादर स्कूल , नोएडा के फादर एग्ले स्कूल , ग्रैनो के जी.डी गोयनका और गगन स्कूल, लोटस् वैली स्कूल , नोएडा सेक्टर 39 का रेयॉन स्कूल आदि स्कूल शामिल है।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version