SCHOOL ADMISSION : नेशनल ऐजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सभी राज्यों में एडमिशन को लेकर काफी सारे बदलाव किए गए है । पहले सभी राज्यों में एडमिशन की प्रक्रिया अलग-अलग तय की गई थी। लेकिन नई ऐजुकेशन पॉलिसी के चलते अब सभी राज्यों में एक ही सीमा तय कर दी गई है। किसी भी राज्य में कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 1 जुलाई , 2023 के मुताबिक 6 वर्ष होना अनिवार्य है। एडमिशन के संबध में केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों के बेसिक शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी दे दी गई है ।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भेजा पत्र
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित राज्यों को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है , जिसमें कक्षा एक के एडमिशन के लिए एक आयु सीमा तय की गई है ।
यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभागों को इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए बताई है । ट्वीट के जरिए शिक्षा विभाग ने कहा है कि कक्षा 1 के दाखिले के लिए छात्रों की आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है । यदि किसी छात्र का आयु अभी अप्रैल तक 5 वर्ष 8 महीने है तो वह भी कक्षा एक के दाखिले के लिए आवेदन कर सकते है । इसका मतलब कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले छात्र की आयु 1 जुलाई तक 6 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए । केवल केन्द्रीय विघालय में ही पहले से कक्षा एक में दाखिले के लिए आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई थी ।
क्या है दाखिले की तारीख ?
यूपी में कक्षा एक से आठवीं तक के एडमिशन के लिए अप्लाई करने की तारीख 10 मई ,2023 तय की गई है । इस बार एडमिशन की प्रक्रिया में लगभग 2 करोड़ छात्रों का आवेदन करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिन भी अभिभावकों को अपने बच्चों का एडमिशन कराना है , तो वह जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है ।
यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषण
यूपी में बदला स्कूल टाइमिंग
बढ़ती गर्मी के चलते यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों की टाइमिंग के बदलाव के बारे में बात की है । इसके साथ ही सभी स्कूलों में फर्स्टएड कीट को रखने की भी बात कहीं गई है। विभाग की ओर से सभी प्राथमिक स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वह सभी छात्रों को हीट वेव से बचने के उपाय बताएंगे ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।