Scholarship Scam: मध्य प्रदेश के इंदौर में साल 2012-13 में पैरामेडिकल कॉलेज में हुए घोटाले पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस घोटाले की लिस्ट में 19 कॉलेज शामिल हैं। उस समय फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति बांटी गई थी जिसकी अब वसूली की जा रही है। इस घोटाले में शामिल 19 कॉलेजों में से 10 पर स्टे लगाया गया है तो वहीं 5 कॉलेजों पर प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है। इस मामले में पहले 13 लाख की वसूली की जा चुकी है और इस साल प्रशासन 31 लाख रुपए वसूली कर चुका है। इस अनुसार अब तक कुल 44 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। खबरों की मानें तो जो 10 कॉलेज स्टे लेकर बैठे हैं उनका स्टे खत्म कराया जाए।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
कोर्ट में चल रहा केस
खबरों की मानें तो यह मामला काफी पुराना है और इस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह केस कोर्ट में भी चल रहा है। 10 कॉलेजों पर स्टे है और उनका स्टे खत्म कराने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा बचे हुए कॉलेजों पर कुर्की और वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला?
बता दें कि मध्यप्रदेश में साल 2010 से 2015 के बीच प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेजों ने 24 करोड़ रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला किया था। इस घोटाले ने पूरे सिस्टम पर सवाल उठा दिए थे। इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई। लोकायुक्त ने इस मामले में FIR की थी जिसके बाद इसकी लगातार जांच की जा रही है। खबरों की मानें तो इंदौर में इस मामले में 97 FIR दर्ज की गई थीं।
इन कॉलेजों से की जा रही वसूली
वर्तमान समय में इंदौर के जिन कॉलेजों से वसूली की जा रही है उनमें ग्रेटर मालवा, मां नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज, एस्पायर पैरामेडिकल कॉलेज, AS खरब ऑफ पैरामेडिकल समेत कई और नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।