Bihar University स्नातक के दूसरे पार्ट के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

Bihar University

Bihar University: देश में जो लोग भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सबसे बड़ी बात होती है, परीक्षा कब है। किस दिन होगी परीक्षा और परीक्षा का शेड्यूल क्या है। ऐसे में आपको बता दें कि बिहार की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने एक बड़ी जानकारी साझा की है।

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

आपको बता दें कि बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020-23 के दूसरे पार्ट के लिए परीक्षा का आयोजन इसी महीने में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 15 मई 2023 से इन परीक्षाओं को शुरू किया जाएगा।

जानिए परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

इस संबंध में बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि स्नातक के दूसरे पार्ट की परीक्षा 15 मई 2023 से कराई जाएगी। ये 29 मई 2023 तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए मुजफ्फपुर में 34 केंद्रों को बनाया जाएगा। वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने इस बारे में कॉलेजों से उनके परीक्षकों की जानकारी मांगी है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया है कि मई के पहले सप्ताह में इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा की तारीखें भी बता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्नातक सत्र 2020-23 के दूसरे पार्ट के लिए 1 लाख 15 हजार छात्र भाग लेंगे। इस दौरान कुल 6 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भी जरूरत होगी, जोकि छात्रों की उत्तर पुस्तिका की जांच कर सकें। इसके लिए तैयारी की जा रही है और वक्त पर परिणाम भी घोषित करना है।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version