SBI Bank: आज के समय में SBI Bank देश की सबसे बड़ी निजी बैंक है। यह एक Indian Multinational Public Sector Bank है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है। इस बैंक की ब्रांच लगभग हर शहर और गांव में है। इसके ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जैसे-जैसे बैंक के ग्राहक बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे बैंक अपनी नई-नई ब्रांच और ATM खोल रही है। ऐसे में इन सुविधाओं को शुरू करने के लिए बैंक अकसर अच्छी जगहों की तलाश में रहती है। बैंक लीज पर जमीन लेती है क्योंकि वे बिल्डिंग का निर्माण नहीं करते। ऐसे में अगर आपके पास ऐसी कोई बिल्डिंग बनी हुई है जिस पर बैंक बनाया जा सके तो आप उसे लीज पर देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं अपनी जमीन बैंक को किराए पर देने का क्या तरीका है?
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
ऐसे करें आवेदन
बैंक को किराए पर जमीन देने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए SBI बैंक ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा। (SBI Bank Helpline Number: 1800 112 211, 1800 425 3800, 0802 659 9990) इसके बाद अगर बैंक को आपकी बिल्डिंग की लोकेशन सही लगती है तो बैंक द्वारा आपकी जमीन किराए पर ले ली जाएगी। याद रहे कि बैंक कभी भी कोई खाली जगह किराए पर नहीं लेती बल्कि बनी हुई बिल्डिंग किराए पर लेती है। इन बिल्डिंग्स में बैंक ब्रांच या एटीएम शुरू की जाती है।
चाहिए ये दस्तावेज
अगर आप अपनी जमीन को किराए पर देना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं। इस लिस्ट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागजात, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, इलेक्ट्रिसिटी बिल, GST नंबर आदि होना अनिवार्य है।
कितना किराया देती है बैंक?
बता दें कि बैंक अपनी ब्रांच खोलने के लिए 1200 से 1500 वर्ग फुट की जमीन की मांग करती है। वहीं ATM लगाने के लिए 80 से 100 वर्ग फुट जमीन की मांग करती है। अगर इस जमीन पर मिलने वाले किराए की बात करें तो बता दें कि बैंक की तरफ से बैंक ब्रांच और ATM का किराया अलग-अलग होता है। अगर आप बैंक या ATM में बिजली सप्लाई की सुविधा जैसे जनरेटर आदि का इंतजाम करते हैं तो बैंक इसके लिए आपको अलग से किराया देगी।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।