Sarkari Naukri: भारत के अधिकतर युवा आज भी सरकारी नौकरी की तलाश में लगे रहते हैं। अगर आप किसी सरकारी नौकरी को खोज रहे हैं तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी निकली हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
129 पदों के लिए भर्तियां
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खेल अधिकारी की खाली पड़े पदों को भरने के लिए 129 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2023 : सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका
क्या है शैक्षणिक पात्रता
उम्मीदवारों को कम से कम शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इस पद की अधिक शैक्षणिक पात्रता जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
कब तक कर सकते हैं आवदेन
इस भर्ती में रूचि रखने वाले उम्मीदवार 27 मई 2023 दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, किसी तरह की गलती को वह 29 मई तक सुधार सकते हैं। किसी भी तरह की गलती के लिए आवेदनकर्ता को 50 रुपये गलती के हिसाब से भुगतान करना होगा।
क्या है आयु सीमा और शुल्क भुगतान
खेल अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवदेन देने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान देना होगा। वही, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
- अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद खेल अधिकारी आवेदन लिंक पर जाना होगा।
- उम्मीदवार को रजिस्टर करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इसके बाद आपसे मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें। साथ ही फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म का एक प्रिंट जरूर निकाल लें, ये आगे काम आ सकता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।