world’s youngest Author: जब भी बच्चों को नाम आता है तो उनकी शैतानियां और खेल कूद जरूर दिमाग में आती है। जिस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं और मां-बाप से चीजों की जिद करते हैं, उस उम्र में एक 4 साल के बच्चे ने पूरी किताब लिख डाली है। किताब लिखने के साथ ही नन्हें लेखक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड अरब अमिरात के अबूधाबी से ताल्लुक रखने वाले 4 साल के बच्चे सईद राशिद अल्मिहरी की। मात्र 4 साल की उम्र में राशिद ने world’s youngest Author के तौर पर आपना नाम दर्ज करवा लिया है।
राशिद ने किस पर लिखी किताब ?
सईद राशिद ने यह किताब छोटे बच्चों के लिए लिखी है। सईद राशिद की लिखी इस किताब का शीर्षक है- द एलिफैंट सईद एंड द बियर (The Elephant Saeed and The Bear)। सईद राशिद की यह किताब दो जानवरों की दोस्ती और उन दोनों के बीच प्रेम को दर्शाती है। अपनी किताब के बारे में समझाते हुए सईद राशिद ने बताया कि ये किताब दोस्ती पर आधारित है। इस कहानी में एक हाथी और पोलर बियर है, जो पिकनिक के दौरान मिलते हैं और दोनों में गहरी दोस्ती हो जाती है।
अपनी बहन का रिकॉड तोड़ा
सईद राशिद अपने घर के ऐसे पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने किताब लिख कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हो। बल्कि उनकी बड़ी बहन अलधाबी 8 साल की उम्र में किताब लिखकर पहले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में लेखक होने का खिताब हासिल किया था, लेकिन उनके छोटे भाई सईद ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। सईद राशिद बताया कि वो अपनी बड़ी बहन से बहुत प्यार करते हैं और वे दोनों साथ में खेलते हैं, पढ़ते लिखते हैं और ड्रॉइंग भी करते हैं। जब सईद राशिद ने अपनी बड़ी बहन की लिखी हुयी किताब को देखा तो उन्होंने भी सोचा कि वो भी किताब लिखें जो उनकी अपनी लिखी हुई होगी!
ये भी पढे़ं: Artificial Intelligence: सिलेबस में ये बड़ा बदलाव करने जा रहा CBSE, यहां जानिए पूरा प्लान