Rules for Coaching Centers: सभी एजुकेशनल संस्थानों में अनिवार्य होगी फायर सेफ्टी, यूपी सरकार करने जा रही है बदलाव

Rules for Coaching Centers

Rules for Coaching Centers: भारत के अधिकतर राज्यों के शिक्षण संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस ओर एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से राज्य के सभी छोटे और बड़े शिक्षण संस्थानों पर सीधा असर पड़ेगा।

क्या है सरकार का नया फैसला

आपको बता दें कि जल्द ही यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम को अनिवार्य करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में काफी तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि यूपी मंत्रिमंडल भवन निर्माण से एक प्रस्ताव को पारित करके जल्द ही उसे लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

प्रस्ताव पर जल्द होगा फैसला

विकास प्राधिकरण भवन निर्माण से इस संबंध में एक प्रस्ताव मांगा गया है, जिससे वर्तमान में सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर इसमें सभी प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। सभी सुरक्षा मानकों को देखते हुए नक्शा पास किया जाएगा। सरकार का इसके पीछे सीधा का मकसद है कि सभी शिक्षा संस्थानों में फायर की घटनाओं को कम किया जा सकें।

अब सभी के लिए होगा अनिवार्य

इसके लिए खास जगहों को चुना गया है, जिनमें होटल, स्कूल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, बड़े कोचिंग सेटर और वाणिज्य परिसर आदि। इन जगहों पर आग की घटनाओं को कम करने के लिए फायर सेफ्टी सिस्टम को अनिवार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले फायर सेफ्टी सिस्टम छोटे और कम आबादी वाले इलाकों में मौजूद शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य नहीं था। हालांकि, अब सरकार इसे सभी शिक्षण संस्थानों के लिए, चाहे वो छोटे हो या फिर बड़े हो, घरों में या फिर व्यावसायिक केंद्रों में हो, सबके लिए अनिवार्य होगा।

एसओपी तैयार की जाएगी

बताया जा रहा है कि सरकार इस ओर एक एसओपी भी तैयार कर सकती है। इन एसओपी को सभी विकास प्राधिकरण को भेजा जाएगा। ऐसे में फिलहाल राज्य की लोक निर्माण विभाग की गाइडलाइंस का पालन करने को कहा जाता है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में आग की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version