ICSI CS Executive June 2023: कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल जून 2022 सत्र के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें डिटेल

ICSI CS Executive June 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (​Institute of Company Secretaries of India) कंपनी सचिव (CS) जून 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का आज (रविवार) से शुभारंभ हो गया है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी तय तिथि के बाद भी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए 9 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर पाएंगे। इसको लेकर पूर्व में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा जानकारी साझा की गई थी। जानकारी के मुताबिक, 25 मार्च के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नियमित शुल्क के अलावा उन्हें 250 रुपये का विलंब शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

प्रोफेशनल जून 2023 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करें रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि कंपनी सचिव (Company Secretaries) जून 2023 सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। ​ICSI के इन वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। मालूम हो कि कंपनी सचिव (CS) जून 2023 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 1200 रुपये प्रति मॉड्यूल का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर कोई अभ्यर्थी तय तिथि के उपरांत परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो उनको विलंब शुल्क के तौर पर अतिरिक्त 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

य़े भी पढ़ें; JIPMER में 80 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल 2022 के रिजल्ट के साथ पूरी मेरिट सूची जारी

जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (​ICSI) ने इससे पहले आयोजित परीक्षाओं का परिणाम दिसंबर 2022 में जारी किया था। संस्थान ने सीएस प्रोफेशनल टॉपर्स और आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल 2022 के रिजल्ट के साथ पूरी मेधा सूची को जारी किया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: Prime Minister ने वेबिनार को किया संबोधित, PM मोदी बोले- ‘देश के अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं’

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version