Gujrat HC Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर निकला है। गुजरात हाई कोर्ट में असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां कुल 1778 पदों पर की जाएंगी। इच्छुक ग्रेजुएट उम्मीदवार 19 मई तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को गुजरात हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक समझ होनी चाहिए। साथ ही उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए, जिसमें उनकी टाइपिंग स्पीड 5000 की डिप्रेशन होनी चाहिए। इन पदों के लिए 25 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले उन्हें प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा। उसके बाद मेन एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट के बाद ही उनका चयन होगा। प्रीलिम्स एग्जाम जहां 25 जून को होगा, जबकि मेन एग्जाम अगस्त के महीने में आयोजित किया जाएगा। (इस लिंक पर देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन).
ये भई पढ़ें: Sanskrit Career Options: 12वीं के बाद संस्कृत में करियर के कई अवसर, यहां जानें कोर्स, JOB और वेतन से जुड़ी डिटेल्स
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।